स्वर्णकार युवा संगठन : विद्यार्थी प्रतिभाओं का स्वर्णकार भवन में होगा सम्मान
समाज के शिक्षकों का मिलेगा मार्गदर्शन ,रविवार दोपहर तीन बजे समारोह
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
समाज की विद्यार्थी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने स्वर्णकार युवा संगठन का विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को दोपहर तीन बजे स्वर्णकार भवन छोटा बाजार में होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल और सी बी एस ई की 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र – छत्राओ को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के शिक्षक विद्यार्थियों को केरियर मार्ग दर्शन भी देंगे।
स्वर्णकार युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी और महासचिव सत्यदीप सोनी ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों सहित समारोह में शामिल होंगे। समारोह में समाज के वरिष्ठ जंन सहित मार्ग दर्शक मण्डल और संरक्षक मण्डल की उपस्थिति में समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी प्रतिभा सम्मान में चयनित विद्यार्थियों को मोमेंटो सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। स्वर्णकार युवा संगठन ने विद्यार्थियों के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया है।
कार्यक्रम में सभी सामाजिक बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने सामाजिक बंधुओ से उपस्थिति की अपील समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सोनी , महासचिव सत्यदीप सोनी सहित समीति के सभी पदाधिकारियों ने की है।
महासचिव सत्यदीप सोनी ने बताया कि समाज के लिए प्रतिभाएं गौरव है। इस साल भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने 10 और 12 वी की बोर्ड परीक्षा में 70 से 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर शिक्षा जगत में समाज को गौरान्वित किया है। युवा संगठन आज दोपहर तीन बजे स्वर्णकार भवन में आयोजित समारोह में ऐसी ही प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है।