चुनावी रंजिश पर चांदामेटा में खिंच गई तलवारे, हमले में तीन युवक घायल
काली उत्सव के समापन पर भंडारे के दौरान झगड़ा

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कोयला अंचल में दीपावली के बाद मनाए जाने वाले महाकाली उत्सव के समापन पर चांदामेटा में भंडारा के दौरान अचानक विवाद में तलवारे खिंच गई।हमले में तीन युवक घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के चांदामेटा में बुधवार को काली उत्सव के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया था। यहां कार्यक्रम के दौरान एक कांग्रेसी नेता ने मंच से विधायक सोहन वाल्मीकि की सौगात का बखान कर दिया। इस बात पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा मच गया। यहां कांग्रेस के स्थानीय नेता शंकर मालवीय ने मंच बनाने में विधायक के योगदान को गिनवा दिया था।तब यहां मौजूद छोटू पाल और गब्बू पटेल ने आपत्ति जताई और धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति न करने की बात कही।
इसके बाद शंकर मालवी के साथ छोटू पाल और गब्बू पटेल ने धक्का मुककी शुरू कर दी,और मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने तलवार खींच डाली। एक दूसरे पर हमला करने पर यहां तीनो घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने बीच- बचाव कर तीनो यूबको को समझाकर विवाद शांत जराया और पुलिस को भी खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलो को परासिया अस्पताल के बाद जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा लाया है।शंकर छोटू और गब्बू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चांदामेटा पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।