छिन्दवाड़ा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य , 25 मार्च को भाजपा के दिग्गज अमित शाह की सभा
पुलिस मैदान में किया भूमिपजन , जिला संगठन बना रहा व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,सी एम शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी आएंगे
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
देश के गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज अमित शाह की छिन्दवाड़ा में होने वाली आम सभा मे एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है इसको लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी छिन्दवाड़ा में है बुधवार को पुलिस मैदान में सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं ने बुधवार भूमिपूजन कर दिया है यहाँ मंच सहित सभी व्यवस्था एस पी जी मानक पर होंगी केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में एस पी जी के 24 कमांडो तैनात रहते हैं ऐसे में मंच पर कौन स्थानीय नेता रहेगा यह भी संगठन पहले तय करेगा सभा 25 मार्च को होगी सभा मे जिले भर के लोग जुटेंगे जिला संगठन ने छिन्दवाड़ा सहित अमरवाड़ा , चौरई ,सौसर ,पांढुर्ना ,परासिया ,जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारियों को जवाबदारियां दे दी है केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के पूर्व यहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , सी एम शिवराज सिंह भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष बी डी शर्मा के भी पहुचने की संभावना है जिला भाजपा को यह अब तक का सबसे बड़ा टास्क मिला है टास्क की सफलता पर छिन्दवाड़ा के भविष्य की राजनीत के मायने तय होंगे
निकाय और पंचायत चुनाव के बाद से छिन्दवाड़ा में अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गजो की रणनीति पर कार्य चल रहा है लक्ष्य तय है कि पार्टी को छिन्दवाड़ा की लोक सभा सहित सातो विधानसभा सीट पर जीत चाहिए इसमे अब चुनाव से पहले स्थानीय नेताओं की परीक्षा की घड़ियां भी शुरू हो गई है भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कहा कि छिन्दवाड़ा भाजपा तैयारियों में लगी है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां चल रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ पूरे छिन्दवाड़ा में उत्साह है
ये रहे उपस्थित ..
छिन्दवाड़ा के पुलिस मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आम सभा को लेकर व्यवस्थागत तैयारियां शुरू हो गई है छिन्दवाड़ा में उनका मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तय किया जा रहा है मुख्य कार्यक्रम छिन्दवाड़ा की जनता से केंद्रीय गृह मंत्री के सवांद का है ऐसे में पूरी भाजपा आम सभा को व्यापक बनाने अपनी पूरी ताकत लगा रही है भूमिपूजन अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारीक, लोकसभा विस्तारक अशोक यादव पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता शिव मालवी, संतोष राय, अभिलाष गोहर, दिवाकर सदारंग, उदय पटेल, रंगू यादव, लोकेश डेहरिया, कृपाशंकर सूर्यवंशी, पंकज पाटनी, अमरसिंह मरावी, दिनेश मालवी, भरत घई, माइकल पहाड़े, जितेन्द्र राय, अंकित सोलंकी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे