तामिया में रातों – रात कट रहा था जंगल ,सागौन और डंपर सहित पकड़ाया कुख्यात तस्कर
राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त आरोपी पर 70 से ज्यादा अपराधिक मामले है दर्ज
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले के तामिया वन परिक्षेत्र में लहगडुआ के जंगल से बड़े पैमाने पर सागौन की कटाई और तस्करी का खेल चल रहा है। गत शनिवार की तस्करों को रोकने ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई जिस पर तस्करों ने ग्रामीणों पर तलवार से हमला कर दिया था। इसके बाद गांव में मचे हो – हल्ला के बाद पुलिस और फारेस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जो नजारा देखा उसने अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए। यहां एक डंपर क्रमांक एम पी – 28 जी 3099 में कटाई के बाद सागौन भरी हुई थी यह सागौन लहगडुआ के जंगल से काटी गई थी ।तामिया टी आई पी एस तिलगाम और रेंजर हिमांशु विश्वकर्मा ने मौके से डंपर सहित उसमें भरी सागौन जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे हिरासत में लिया है।
लहगडुआ के जंगल में लंबे समय से सागौन की तस्करी हो रही है। मौके पर सागौन के पेड़ काटे गए और गुल्ले डंपर में भरे जा रहे थे । कटाई और तस्करी में परासिया का तस्कर गुलेन्द्र सूर्यवंशी उर्फ बाबा गुलेन्द फारेस्ट अमले ने मौके ओर पकड़ा है। टीम ने पाया कि डंपर में सागौन भरा है और आसपास ताजे कटे पेड़ भी पड़े थे।बताया गया कि यहां जंगलों से रात में सागौन की कटाई कर बाहर उसे ऊंची कीमत में बेचा जाता है इस क्षेत्र से रोज लाखो के जंगल कट रहे हैं। तस्कर रात में जंगलों में मजदूर सहित घुसते है और बैटरी आरा से चंद मिनटों में ही सैकड़ो पेड़ काट देते हैं और रातों – रात ही ढुलाई भी करवा देते हैं जिसके लिए वे डंपर जैसा वाहन सहित कटाई का साजो – सामान साथ लेकर आते हैं। लहगडुआ में पकड़ा गया यह मामला छोटा – मोटा नही है बल्कि राजनीतिक संरक्षण में चल रही मोटी कमाई का बड़ा मामला है जिसकी जांच जुन्नारदेव की राजनीति में भू – चाल ला सकती है।
बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके का खास है । पिछले कई वर्षो से गुलेन्द राजनीतिक सरंक्षण में अवैध धंधों में लिप्त हैं। लहगडुवा का जंगल सुनील उइके के विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में आता है। अब सागौन तस्करी का बड़ा मामला उजागर होने पर विधायक पर उंगलियां उठ रही है।
बताया गया कि बाबा गुलेंद्र 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है । चांदामेटा तामिया सहित अन्य थानो में ये मामले है । आरोपी पर पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है लेकिन नेताओं के संरक्षण के कारण बाबा गुलेंद्र को बचाया जाता रहा है अब लहगडुआ के जंगल से सागौन की कटाई और तस्करी करते उसे रंगे हाथों पकड़ा गया हैं। आरोपी इटावा गांव में क्रेशर भी चलाता है।