छिन्दवाड़ा के राज टाकीज क्षेत्र में मुस्लिम महिला ने घर मे फांसी लगाकर दे दी जान
मौत के लिए अपने रिश्तेदार की प्रताड़ना को बताया जवाबदार
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के राज टाकीज क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने फांसी आत्महत्या कर ली घटना रविवार देर रात की है महिला ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है जिसमे अपने रिश्तेदार की प्रताड़ना को कारण बताया है कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार राज टाकीज क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय सबीना पति सरफराज शाह का शव उसके घर मे ही फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की इस दौरान महिला के कमरे से एक सुसाइट नोट मिला है सुसाइट नोट में महिला ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से मर रही हूँ मेरे पति का इसमे कोई दोष नही है शब्बीर के चक्कर मे मर रही हूँ पुलिस ने बताया कि शब्बीर महिला के पति सरफराज का जीजा है महिला के तीन बच्चे है और पति के बीमार रहने से भी वह परेशान बताई गई है
परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि रविवार की रात तक सब कुछ ठीक था जब परिवार रात को भोजन के बाद सो गया था तब सबीना ने यह कदम उठाया रात करीब एक बजे पति सरफराज ने कमरे में देखा तो तब तक देर हो चुकी थी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है