धन्यवाद छिन्दवाड़ा पुलिस : कोतवाली पुलिस ने घायल को लौटाए स्कूटी में मिले 67 हजार कैश
बस स्टैंड के पास स्कूटी स्लिप होने से घायल हो गया था युवक
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा की कोतवाली पुलिस को चन्दनगांव निवासी ढाकरिया ने धन्यवाद किया है। यह धन्यवाद आज के दौर में मानवता और ईमानदारी के परिचय के लिए है।दरअसल चन्दनगांव निवासी अनिल ढाकरिया 30 मई को अपनी स्कूटी से जाते समय मार्ग पर मानसरोवर बस स्टैंड के पास अचानक स्लिप होकर गिर गए। गिरने के बाद उन्हें काफी चोट आई उन्हें तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया उन्हें अस्पताल ले जाने वाली कोतवाली पुलिस ही थी। इस दौरान घायल अनिल को कुछ होश नही था। मौके से कोतवाली पुलिस उनकी स्कूटी क्रमांक एमपी – 28- S H- 0936 को थाना ले आई थी।
पुलिस ने घायल के बारे में जानकारी के लिए स्कूटी खंगाली तो डिक्की में 67 हजार 200 रुपया नगद और दो महंगे मोबाइल फोन एक एंड्रॉयड लावा और दूसरा सैमसंग का था। जांच अधिकारी ने स्कूटी में मिले नगद और मोबाइल को थाना में सुरक्षित रखवा दिया और टी आई सुमेर सिंह जगेत को भी इसकी सूचना दी।
दूसरे दिन अनिल को होश आया तो उसने अपने परिजनों को बताया कि स्कूटी में नगद रकम और मोबाइल रखे हैं। चिंता होने लगी कि जाने क्या हुआ नगद और मोबाइल वायस मिल पाएंगे या नही इस चिंता में वे थाना पहुंचे और घटना बताई तब कोतवाली पुलिस के सब इंसेक्टर अमित यादव और राहुल डिंडोरे ने बताया कि आपकी स्कूटी भी सुरक्षित है और स्कूटी में रखा सामान भी कोतवाली पुलिस ने थाना में अनिल को यह रकम और मोबाइल फोन हैण्डओवर कर दिए। कोतवाली पुलिस की मानवता और ईमानदारी से ढाकरिया परिवार गद – गद ही गया और पुलिस को धन्यवाद ही नही दिया बल्कि कृतज्ञता भी व्यक्त की।
कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जुगेत सब इंस्पेक्टर अमित यादव, राहुल डेडोरे को थाना में धन्यवाद ज्ञापित करने के अवसर पर अनिल ढाकरिया सहित परिवार के सदस्य और मित्र सूर्यकांत भट्ट , सुनील निम्बालकर भी मौजूद थे।