अमरवाड़ा के डॉक्टर का कारनामा, पहले मरीज को गलत इंजेक्शन देकर मारा, फिर जबलपुर के बरगी डेम में फेंक दी लाश
डाक्टर उसके भाई और दो कम्पाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक डॉक्टर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डाक्टर ने पहले मरीज को गलत इंजेक्शन देकर मारा और फिर उसकी लाश को अमरवाड़ा से जबलपुर ले जाकर बरगी डेम में फेंक कर ठिकाने लगा दी थी । इसमें उसका भाई और स्टाफ भी शामिल था। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा किया है। अमरवाड़ा थाना में डॉक्टर सहित चार आरोपियो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह कारनामा अमरवाड़ा में आयुर्वेद क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर दीपक श्री वास्तव ने किया है। उनके क्लीनिक पर अमरवाड़ा के ग्राम लहगडुआ का रहने वाला 60 वर्षीय पुसू राठौर सर्दी खांसी और बुखार के इलाज़ के लिए आया था। डॉक्टर आयुर्वेद क्लिनिक चला रहा था मगर यहाँ इलाज एलोपैथी से हो रहा था। उपचार के दौरान डाक्टर ने पुसू राठौर को क्लिनिक में इंजेक्शन दिया जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई और कुछ देर में ही क्लीनिक में ही पुसू ने दम तोड़ दिया।
डाक्टर दीपक श्री वास्तव ने अपना अपराध छिपाने के लिए पुसू के शव को अपने भाई देवेंद्र श्री वास्तव कम्पाउडर कपिल मालवी, और प्रदीप डेहरिया के साथ मिलकर कार से जबलपुर के बरगी डेम ले गया और डेम में फेंक दिया।
पुसू 2 दिसम्बर को डॉक्टर के यहां आया था और 4 दिसम्बर को जबलपुर के बरगी डेम से उसकी लाश मिलने की खबर मिली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह तो इलाज कराने अमरवाड़ा गया था और वापस घर नही आया है। शक में पुलिस ने डॉक्टर को थाना बुलाकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने डॉक्टर सहित चारो आरोपियो के खिलाफ धारा 394, 201,34 भादवि का अपराध दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। यदि बरगी डेम से पुसू राठौर का शव ना मिलता तो पता भी ना चलता कि पुसू कहा गया और डॉक्टर ने क्या किया था। पुलिस ने कल ही चारो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।