चौरई में आधी रात को “आमाझिरी” के जंगल मे सागौन पर चल रही थी कुल्हाड़ी
वाहन सहित 14 नग सागौन जप्त, सात तस्करों को किया अरेस्ट
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र के “आमाझिरी” के जंगल मे आधीरात को “सागौन” पर कुल्हाड़ी चल रही थी । यहां तस्कर” वाहन और मजदूर लेकर पहुंचे थे। एक दर्जन से ज्यादा पेड़ो को काट भी चुके थे और सागौन के “लठ्ठे” वाहन में भरकर ले जाने की तैयारी में थे कि पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार चौरई की आमाझिरी बीट में सागौन के पेड़ काट कर ले जाते समय सात आरोपियों को पकड़ा गया हैं। दो दिन पहले का यह मामला है। रात् करीब 3 बजे जंगल में चौपहिया वाहन और कुछ लोगों के मौजूद होने की वन अमले को लगी तब अमले ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक वाहन में सागौन के गीले पेड़ काटकर भरे जा रहे थे।
इस दौरान सात आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। वनअमले ने मौके से 14 नग सागौन की लकड़ी वाहन सहित जब्त की है।। पकड़े गए आरोपियों में इतवारी पिता सुमेरी, आकाश पिता सेवकराम, भूरा पिता रामचरण, बबलू पिता चरणलाल, अभिषेक पिता अमीरसिंग, सुजीत पिता लखनलाल, अखिलेश पिता रामा शामिल हैं। इनके पास पेड़ काटने के ओजार बजी जब्त किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में रेंजर हीरालाल सनोडिया, जगन्नाथ सनोडिया, डिप्टी रेंजर बसंत बैस, वनरक्षक अरुण सेंगर, आशीष शुक्ला, संजय यादव, शाहनवाज सिद्दीकी, मनीष जैन सहित वन समिति आमाझिरी के गोविंद यादव, रामचरण परते ओमकार सरेयाम सहित सदस्य शामिल थे।