भाजपा सरकार ने खोद दी है पंचायत राज की कब्र ,निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास अधिकार है ना ही पंचायतो में कोई बजट
जिला पंयायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के नेतृत्व में सरपंचों का धरना
छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में धरना देकर सरपंचों ने जताया विरोध
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भाजपा की सरकार ने पंचायती राज की कब्र खोद कर रख दी है पंचायतो के पास कोई अधिकार है ना ही कोई बजट चल रहा है तो बस अधिकारी राज वर्तमान में यह स्थिति है कि सरपंच कोई काम नही करा सकते हैं और ना ही जनपद और जिला पंचायत के सदस्य जनपद और जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष के हाल भी यही है पंचायत राज का गठन सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए किया गया था किन्तु भाजपा की सरकार ने पंचायतो के अधिकार छीनकर सत्ता का केंद्रीकरण कर रखा है ऐसे में पंचायतो के निर्वाचित प्रतिनिधियों के अस्तिव पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है यही हाल रहा तो पंचायती राज ही समाप्त हो जाएगा यह कहना है सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय यादव का जो जिला सरपंच संघ के धरने में शामिल होने छिंदवारा आए थे
यहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना – प्रदर्शन कर अपने हक की आवाज बुलंद की है जिसमे जिला प्रशासन को साफ चेतावनी दी गई है कि प्रशासन ने पंचायत प्रतिनधियों के प्रति अपनी कार्य प्रणाली नही सुधारी तो अब जिले की हर जनपद में धरना आंदोलन होगा धरना प्रदर्शन में जिला , ,जनपद के सदस्य और जिले भर की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव सहित सरपंच संघ के प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए
सभा को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ,सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष परसराम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि भाजपा के राज में पंचायत राज ठप्प है जिला प्रशासन ठप्प है पंचायत राज हर मोर्चे पर विफल है महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना साकार नही है आज पंचायत में हाल ये है कि मजदूरों की मजदूरी तक भोपाल से डाली जा रही है पंचायतो में पंचायत के निर्वाचित सदस्य कुछ नही करा सकते हैं पंचायतो में योजना नही है योजना है तो बजट नही है
जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि ग्राम पंचायत में सब कुछ अधिकारी करा रहे हैं और कुछ भी होने पर सरपंच को जवाबदार बता दिया जा रहा है हालात ऐसे हैं कि काम कराएंगे अधिकारी और कुछ भी गड़बड़ हुआ तो जेल जाएंगे सरपंच इस कार्यप्रणाली से सरपंचों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके कारण स्थिति धरना प्रदर्शन आंदोलन की बन गई है मनरेगा हो या पी एम आवास या फिर जल जीवन मिशन पंचायतो को डी पी आर तक मालूम नही रहता है पंचायत स्थानीय विकास के लिए पंचायतो को बजट ही नही दिया जा रहा है
सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव ने धरना सभा मे कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पंचायत राज की हत्या हो रही है तो कांग्रेस चुप क्यों है कांग्रेस को भोपाल में पंचायत मंन्त्री ,मुख्यमंत्री से बात कर विरोध दर्ज कराना चाहिए यदि कांग्रेस भी चुप बैठ गई तो फिर पंचायत राज को बचाएगा कौन ..? इसको लेकर कांग्रेस को भी बड़ा मोर्चा लेना होगा यह स्थिति केवल छिंदवाडा की नही पूरे प्रदेश की है धरना के बाद संघ ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया मंच पर सयुंक्त कलेक्टर अजीत तिर्की ने संघ का ज्ञापन लेकर शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया है