सुबह – सुबह छिंदवाडा कलेक्ट्रेट की बाउंड्रीवाल में जा टकराई मिगलानी ट्रेवल्स की नागपुर जा रही बस
यात्री सुरक्षित ,तेज गति में बस पर ना रहा ड्राइवर का नियंत्रण
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
यात्रियों से भरी बस नागपुर जाते समय छिन्दवाड़ा के कलेक्ट्रेट के पास डिवाइडर से टकराकर कलेक्ट्रेट की बाउंड्रीवाल से टकराकर रुक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था घटना के बाद यात्री सुरक्षित है अनियंत्रित बस ने डिवाइडर और बाउंड्रीवाल तोड़ दी है घटना सुबह की थी मार्ग और कलेक्ट्रेट खाली था जबकि यह अति व्यस्तम क्षेत्र है
जानकारी के अनुसार मिगलानी ट्रेवल्स की छिंदवाडा – नागपुर नीलकमल बस सुबह छिन्दवाड़ा बस स्टैंड से यात्रियों को बैठाने के बाद नागपुर के लिए रवाना हुई ही थी कि कलेक्ट्रेट मार्ग पर यह हादसा हो गया तेज गति में ड्राइवर का बस पर नियंत्रण खोने से बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बाउंड्रीवाल में जा घुसी बस में करीब 22 यात्री सवार थे अचानक बस कलेक्ट्रेट के पास मुख्य मार्ग पर डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर कलेक्ट्रेट की बाउंड्रीवाल से जा टकराई या यूं कहें कि बाउंड्रीवाल से टकराकर बस रुक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था इस दौरान बस में बैठे यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई थी घटना के बाद यात्री तत्काल ही बस से उतर गए जिन्हें दूसरे यात्री वाहन में सवार किया गया
घटना की खबर पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थल मुआयना के बाद बस के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है