छिन्दवाड़ा मटन मार्केट के दुकानदारों को मार्केट पहुंचकर निगम कमिश्नर ने फटकारा
चालान काटा ,अतिक्रमण हटवाए और करवाई सफाई

छिन्दवाड़ा – मटन मार्केट के दुकानदार महीनों दुकान की सफाई नही करते हैं ना बाजार को स्वछ रखने की कोशिश परिणाम मार्केट से उठती बदबू आते -जाते लोगो को ही नही ग्राहकों को भी परेशान करती है शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने यहां अमले के साथ दस्तक दी और दुकानों में गंदगी देखकर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई दुकानों के अंदर पहुंचकर उन्होंने दुकानदारों को आइना दिखाया कि किस तरह दुकाने गन्दगी से अटी पड़ी है दर्जनों दुकानदारों को उन्होंने चेतावनी दी और उनके चालान भी कटवाए साथ ही सड़क पर अतिक्रमण कर लग रही दुकानों को हटाने की कार्रवाई की है इसके बाद फायर ब्रिगेड वाहन के प्रेशर वाटर पाइप से मार्केट की धुलाई कराई ताकि लोगो को बदबू से मुक्ति मिल सके उनके साथ स्वछता निरीक्षक अनिल मालवी सफाई कर्मी और जे सी बी सहित अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौजूद था
मटन मार्केट में सड़क पर लगाई जा रही दुकानों को हटाने के साथ ही दुकानदारों ने यदि फिर से सड़क पर लगाई तो चालान काटने कहा गया है मार्केट में सड़क तक बढ़ी हुई दुकानों के शेड भी तोड़ दिए गए हैं यह बाजार शहर के लिए बड़ी समस्याओं में से एक है बदबूदार और बायोवेस्ट उगलने वाले इस मटन मार्केट को शहर के बाहर शिफ्ट करने की मांग वर्षो से बनी हुई है किंतु अब तक मार्केट शिफ्ट नही हो पाया है नगर निगम ने सोनपुर कचरा घर की जमीन पर स्लाटर हाउस बनाने के साथ ही मार्केट शिफ्ट करने का फैसला लिया था लेकिन अब यहां करीब 225 मकानों वाला आनन्दम टाउन शिप बना दी गई है इसके बाद दूसरा प्रस्ताव इमलीखेड़ा का था जहाँ भी टाउनशिप में निगम ही मकान बना रहा है अब यदि मार्केट शिफ्ट करना हो तो निगम को जमीन तलाशना पड़ेगा इस मामले में निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने कहा है कि इस सबन्ध में जल्द नई योजना बनाई जाएगी