
छिन्दवाड़ा – लोकसभा चुनाव को भले ही काफी वक्त हो लेकिन मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बार -बार छिन्दवाड़ा आकर अपने लिए जमीन टटोल रहे हैं छिन्दवाड़ा में भाजपा का लोकसभा का तय चेहरा ना होने से वे एंट्री मारने की फिराक में लग रहे हैं और कह भी रहे हैं कि वे छिन्दवाड़ा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है पिछले दौरे में भी उन्होंने यह बात उछाली थी और आज गुरुवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे तब भी यही बात कही है गौरीशंकर बिसेन भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में लंबे समय तक छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रहे हैं जिले की 6 नगर पालिका के चुनाव में भाजपा ने उन्हें यहां प्रभारी बनाकर भी भेजा था वे बालाघाट से एक बार सांसद और 13 बार लगातार विधायक चुने जा चुके हैं अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं यहां वे छिन्दवाड़ा के नेता कमलनाथ की कभी तारीफ करते हैं तो कभी आक्रामक हो जाते हैं आज उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा 28 लोक सभा सीट के चुनाव जीती थी अगले चुनाव में पार्टी पूरी 29 सीट जीतेगी और मध्यप्रदेश में फिर सरकार बनाएगी
सिंधिया को मैनेज नही कर पाए कमलनाथ ..
छिन्दवाड़ा में एक कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कमलनाथ सरकार में रहते सिंधिया को ही मैनेज नही कर पाए इसलिए सरकार से ही हाथ धोना पड़ा था वे अपनी ही पार्टी के नेता को नही सम्हाल सके उन्होंने कहा कि सिंधिया राजघराना है और आप पशिचम बंगाल से छिन्दवाड़ा आए है आपके पास बताने के लिए केवल छिन्दवाड़ा है प्रदेश के 52 जिले नही है आप जिस जिले में भी जाते हो कहते हो कि मैंने गोद लिया क्या आपने बालाघाट का विकास किया है छिन्दवाड़ा में केवल कुछ सड़क बनवा देना विकास नही है उन्होंने कहा कि कमलनाथ खाली हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की धूल उड़ा रहे है सरकार बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में अगली सरकार भी भाजपा की होगी और शिवराज चौहान पाँचवी बार मुख्यमंत्री बनेंगे