
नए आइडियाज के साथ बेहतर कार्य का संकल्प
•छिन्दवाड़ा-
छिंदवाड़ा जिला अपने आप में एक वैरायटी वाला जिला है । इस जिले में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में कार्य करके इसे बेहतर से बेहतर जिला बनाया जा सकता है । जिला प्रशासन के सहयोग से जिले को समझकर और नये आइडियाज के साथ बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगी छिन्दवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर शीतला पटले ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा बेहतर परफार्म करने वाला जिला है इसे और आगे बढ़ाया जाएगा जल्द ही वे जिले के विकासखंडों का भी दौरा करेंगी कलेक्टर ने अपना विज़न रखते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही जिला को विविधता के अनुसार गति दी जा सकती है शासन की नीतियों और योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ ही जिला प्रशासन की बेहतर कार्यशैली से जिले को हर क्षेत्र में अग्रसर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न घटनाओं के संबंध में चर्चा के लिये मीडिया के साथी कभी भी मोबाईल पर चर्चा कर सकते हैं या मैसेज भेज सकते हैं जिले में उर्वरक की उपलब्धता, बिजली कटौती, निर्वाचन, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सुविधायें, खजरी ब्रिज , भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, अच्छी सड़कों की सुविधा सहित अनेक बिंदुओं पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब में किये जाने वाले प्रयासों को रखा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस संवाद में एसडीएम अतुल सिंह सयुंक्त कलेक्टर अजीत तिर्की भी मौजूद थे
उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है । मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता व समाज तक पहुंचती है जिससे समाज की प्रगति सुनिश्चित होती है । मीडिया और प्रशासन एक साथ चलकर ही समाज की प्रगति में सहायक हो सकते हैं समाज की प्रगति से जिला आगे बढ़ता है और जिले की प्रगति से प्रदेश और देश की प्रगति होती है । हम एक-दूसरे के आपसी सहयोग व समन्वय से उत्तम तरीके से मेहनत करके समाज की प्रगति के उद्देश्य को फलीभूत कर सकते हैं ।