डकैती और हत्या का सिवनी से फरार बंदी दो माह बाद मण्डला के बिछिया से पकड़ाया, छिन्दवाड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
एस पी विनायक वर्मा ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जिला जेल में बंन्द डकैती और हत्या का एक आरोपी पेशी के दौरान सिवनी के बस स्टैंड से पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया था। दो माह से पुलिस उसकी तलाश में थी। इस आरोपो को पकड़ने छिन्दवाड़ा पुलिस की टीम ने भारी मशक्कत करना पड़ा तब कही जाकर यह आरोपी मंडला जिले के ग्राम बिछिया में पकड़ा गया है। आरोपी को फिर जिला जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया गया है। एस पी विनायक वर्मा ने फरार आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में डीएसपी महिला सेल प्रियंका पांडे, उप निरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी मोहखेड़, हेड कांस्टेबल शिवकरण पांडेय, आदित्य रघुवशी, सागर मर्सकोले शामिल थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी को 29 नवम्बर 2023 को एक अन्य मामले में लखनादौन सिवनी पेशी पर ले जाया गया था। लौटते समय से सिवनी बस स्टैंड पर यह आरोपी पुलिस स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया था। तबसे पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर आरोपी मोनू ठाकुर के विरुद्ध सिवनी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1024/2023 धारा 224 भादवि का अपराध कायम किया गया था।
फरार आरोपी डकैती हत्या जैसे गंभीर अपराध का था। आरोपी को पकड़ने के लिए एस पी विनायक वर्मा ने विशेष पांच सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी कि खबर मिली कि आरोपो मण्डला जिले के बिछिया ग्राम तरफ देखा गया है फिर क्या था टीम बिछिया के लिए रवाना हो गई। बिछिया में टीम ने दो दिनों तक आरोपी की तलाश में जमकर खाक छानी। 20 – 20 किलोमीटर तक गांव में पैदल ही घूमे और अंततः आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी बिछिया से भी फरार होने की फिराक में था कि बस स्टैंड पर ही इसे पकड़ा गया है।
आरोपी मोनू ठाकुर ने छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ के उमरिया गांव में जुलाई -2019 में माह में 65 वर्षीय बुजुर्ग फकीरा पिता शालिग्राम के घर में अपने साथियों के साथ डकैती डाली थी। इस दौरान वह बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ मोहखेड थाना में धारा 365, 397, 460, 302 भादवि और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पर लखनादौन थाना में भी प्रकरण दर्ज है। जिसकी पेशी में दो माह पहले उसे पेशी पर ले जाया गया था। जहां से लौटते समय वह सिवनी बस स्टैंड से पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया था।
