कामठी ज्वेलर्स से चोरी कर सेल्समेन था फरार, डर के मारे पांच दिन से नही गया घर, पत्नी पहुंची थाना तब खुला मामला
साढ़े सात लाख के 97 ग्राम के जेवर बरामद, आन लाइन गेम में उड़ा दिए रूपए
♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
शहर के नागपुर मार्ग स्थित प्रतिष्ठित कामठी ज्वेलर्स के शो रूम में काम करने वाले सेल्स मेन प्रदीप डोंगरे ने ज्वेलर्स से सोने के जेवरों की चोरी कर ली और शो रूम आना बंद कर दिया। वह अपने घर भी नही गया। ऐसे में उसकी पत्नी प्राजक्ता डोंगरे अपने पति की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंच गई। बताया उसका पति 26 सितम्बर से घर से घर नही आया है। वह कामठी ज्वेलर्स में सेल्समेन है। प्रदीप डोंगरे चन्दनगांव के पास पाठाढाना में रहता है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने कामठी ज्वेलर्स में दस्तक दी। सेल्समेन के बारे में पूछताछ की और यह भी कहा कि देख लो कही सेल्समेन चोरी कर के तो फरार नही है। फिर क्या था कामठी ज्वेलर्स के संचालक ऋषभ दुग्गड़ ने सेल्समैन के काउंटर का स्टॉक चेक करवाया तो पता चला कि 97 ग्राम के सोने के जेवर गायब है। पुलिस का शक सही था। सेल्समैन ज्वेलर्स से चोरी करने के बाद से ही फरार था। चोरी गए जेवरी की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये हैं।
पुलिस ने सेल्समैन की पतासाजी में मोबाइल नंबर को ट्रेस पर लगाया और टीम भी लगाई। यह सेल्समैन पाठाढाना के पास ही भरतादेव पार्क में ही छिपा बैठा था। मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने उसे भरतादेव पार्क से पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि उसने ज्वेलर्स से जो जेवर चुराए थे वे बेचे नही बल्कि गिरवी रखकर नगद रुपये लिए थे। जो उसने ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए।
सेल्समैन ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम की लत का शिकार हो गया था और काफी रुपये गंवा चुका था। उसने रुपए चुकाने के लिए ही 20 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कामठी ज्वेलर्स से वर्किंग समय मे ही जेवरों पर हाथ साफ किया था। उसने कुल 97 ग्राम के जेवर चुराए थे। इनमे 40 ग्राम जेवर मुथुट गोल्ड फाईनेंस और 47 ग्राम जेवर केप्री गोल्ड लोन छिन्दवाडा मे गिरबी रखकर रूपये लिया था। जो रूपये वह आनलाईन गेम में हार गया था। इसके अलावा 10 ग्राम ग्राम सोने का सिक्का घर पर छिपाकर रखा था।
पुलिस ने दोनों गोल्ड फायनेंस कंपनी सहित उसके घर से कामठी ज्वेलर्स से चोरी गया सोना बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 642/24 धारा 305 बीएनएस का पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एस पी मनीष खत्री ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेस कर इस मामले का खुलासा किया। साथ ही आरोपी को पकड़ने पर कोतवाली टीम को शाबाशी भी दी।इस अवसर पर कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा और कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी भी मौजूद थे।
आरोपी प्रदीप पिता फकीरचंद डोंगरे 32 साल नागरिक सोसायटी कालोनी नागपुर का रहने वाला है। जो कामठी ज्वेलर्स में सेल्समैन था और छिन्दवाडा में वर्धमान सिटी के सामने पाठाढाना रोड में किराये के मकान मे रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से कामठी ज्वेलर्स से चोरी किए गए 5 नग सोने के कडे,, 2 चैन, 1 अंगूठी,1 पेंडल और 1 सोने का सिक्का कुल 97 ग्राम के जेवर बरामद किए हैं। आरोपी को पकडने में कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , ए एस आई ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस रविन्द्र ठाकुर, सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।