NEET UGC : छिन्दवाड़ा में आकाश एजुकेशन के 13 छात्र – छात्राओं ने किया टॉप
आदित्य शर्मा ने परीक्षा में हासिल किए 692 अंक

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की छिंदवाड़ा ब्रांच के 13 छात्र नीट यूजीसी 2024 में टॉप स्कोरर है। नेशनल टेस्ट एजेंसी के घोषित परिणाम में आकाश एजुकेशन के छात्र – छात्राओं ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। नीट यूजीसी की परीक्षा में छात्र – छात्राओं ने 600 से ज्यादा अंक लाकर शहर ही नही प्रदेश में संस्था का नाम रोशन किया है।
आकाश एजुकेशन का उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का यह प्रमाण है। संस्थान के आदित्य शर्मा ने परीक्षा में 692 , कुणाल सूर्यवंशी 660, अंजलि कुशवाह 647, सरगम बम्हौर 643, आशीष साहू 641, कुशाग्र राणे 636, अंशिका हिंगवे 636, मुस्कान सूर्यवंशी 632, अनुष्का अग्रवाल 627, भूमिका चेलानी 622, तेजस्विनी कटरे 617, अंजू डेहरिया 610, अवनीश दास 604 अंक हासिल किए हैं। एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में छात्र – छात्राओं ने ने नीट की तैयारी की थी। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने संस्थान के बारे कांसेप्ट की आसान और गहन समझ और अनुशासित स्टडी टाइम टेबल को दिया है। छात्रों ने कहा, “हम आभारी हैं कि आकाश ने हमें दोनों में मदद की है। एईएसएल से सामग्री और कोचिंग यदि नहीं होती, तो हम इतने थोड़े समय में अलग अलग कई विषयों के कांसेप्ट को नहीं समझ पाते।”
छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने कहा, “हम छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। पूरे देश से 20 लाख से अधिक छात्र नीट 2024 में शामिल हुए। उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन की भी बखूबी बयां करती है। हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। यह उन छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा (MBBS), दंत चिकित्सा (BDS) और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी (BAMS, BUMS, BHMS आदि) पाठ्यक्रम करना चाहते हैं, साथ ही विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी है। कांफ्रेंस में विक्रम सक्सेना सहायक निदेशक, अमित दीक्षित- एडी एकेडमिक्स, अभिषेक विश्वकर्मा-शाखा प्रमुख, अंशुल भास्कर भौतिकी संकाय उपस्थित थे।