रेड स्टोन से बनेगा छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में श्री बड़ी माता मंदिर
अयोध्या से तैयार होकर आए मन्दिर मॉडल का विमोचन
•
51 फुट ऊंचा होगा मन्दिर का कलश
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा शहर की बसाहट से लेकर अब तक के स्वरूप के साक्षी छोटा बाजार के श्री बड़ी माता मंदिर का नव निर्माण 12 करोड़ की लागत से होगा मन्दिर का नक्शा अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के आर्किटेक्ट सी बी सोमपुरा ने बनाया है मन्दिर निर्माण के लिए मन्दिर से लगी मिशन स्कूल की जमीन खरीदने के बाद अब मन्दिर ट्रस्ट इस जमीन पर मन्दिर का नव निर्माण कराएगा इसकी तैयारी शुरू हो गई है श्री बड़ी माता मंदिर का निर्माण लगभग 4500 वर्गफुट में होगा निर्माण में राजस्थान के बंसी पहाड़ पुर के रेड स्टोन का उपयोग किया जाएगा। मंदिर में 35 स्तंभ होंगे ठोस शिलाओ के साथ नागरशैली स्वरूप में मन्दिर का शिखर 51 फुट ऊँचा होगा मन्दिर के वर्तमान मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए यह नव निर्माण किया जाएगा वास्तु शास्त्र परपरा के अनुसार मन्दिर का यह निर्माण होगा आर्किटेक्ट सी बी सोमपुरा के मार्गदर्शन में संपूर्ण निमार्ण कार्य किया जावेगा मंदिर निर्माण में 2 से 3 वर्ष का समय लगेगा मन्दिर समीति के अध्यक्ष संतोष सोनी , सचिव राजू चरणागर, शेषराव यादव , वीरेंद्र सतीजा , अरविंद राजपूत , हरिओम चौरसिया कुशल शुक्ला , परिवेश सदाफल , गौरव सोनी ने बताया कि भूमि विस्तार, माता के नवीन भुवन के निर्माण के अब तक के प्रयासों को रखते हुए रविवार को छोटा बाजार में धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में बनने वाले मन्दिर मॉडल को रखा गया है वर्तमान में जो माता का मंदिर है उसका निर्माण करीब 100 साल पहले का है और अब एक सदी बाद फिर यह मंदिर नव – निर्माण की रूपरेखा में है
करीब 400 साल पुराना है इतिहास
श्री बड़ी माता मंदिर करीब 400 साल पुराना है छिन्दवाड़ा शहर के बसने का यह साक्षी है रघुवंशीपुरा छिन्दवाड़ा शहर का पहला मोहल्ला है जो वर्तमान में छोटा बाजार ही है समय के साथ यहां बसाहट बढ़ते रही और छिन्दवाड़ा शहर बना है श्री बड़ी माता का मंदिर जिस स्थान पर है वहा प्राकृतिक रूप से माता पहले से ही विराजमान हैं जिसकी सदियों से पूजा हो रही है लोगों ने अपनी आस्था से यहां पहले मड़िया फिर मन्दिर बनाया और अब आज के सुविधा और तकनीक वाले दौर में मन्दिर का वृहद विस्तार की यह योजना बनी है
मन्दिर मॉडल का किया विमोचन..
रविवार को शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजदूगी में श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट ने छोटा बाजार में बनने वाले श्री बड़ी माता मन्दिर के तैयार मॉडल का विमोचन किया गया इस अवसर संगीत रामायण मंडल ने माता के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी सभी शहर में बनने वाले नगर शक्ति पीठ धाम के मॉडल का दर्शन किया और सहयोग की भावना व्यक्त की
ये रहे उपस्थित..
इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विवेक साहू बंटी ,गंगा प्रसाद तिवारी, योगेश सदारंग , विजय पांडे , वीरेंद्र सतीजा , , संजय सहानी , शेषराव यादव, शंटी बेदी , शोभित मिगलानी , इंद्रजीत सिंह बैंस , कमलेश गुप्ता , राम राय , राहुल वैधमुथा , जित्तू नारंग , शैलू सोनी , प्रतीक शुक्ला , राकेश अग्रवाल , रिंकू नेमा , राहुल दिवेदी , रिंकी खंडूजा , पूनम साहू , श्याम बाबा , चौधरी निरंजन , उज्ज्वल सूर्यवंशी , मुकुल सोनी , दारा जुनेजा , प्रशांत सोनी जित्तू बैंस , आरके मरकाम , शैलू मिश्रा , मनीष पांडे , पंकज शुक्ला , नितिन राय , हेमंत राय , गिरीश सोनी , महेश काबरा , अंकुर शुक्ला , रविंद्र सेठिया , नारायण प्रसाद सोनी , गोपाल सोनी , ओमकार सोनी , कस्तूर चंद जैन के साथ ही बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे