
बड़कुही से परासिया के बीच 6ä किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के बड़कुही से परासिया के बीच मात्र 6 किलोमीटर की लोकल भारत जोड़ो यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए सांसद नकुलनाथ ने मोर्चा क्या संभाला देखते ही देखते मार्ग में हजारो लोग यात्रा से जुड़ गए और देश भक्ति का अजब-गजब का जज्बा दिखाया इस यात्रा ने जिले में कांग्रेस को गद -गद कर दिया है स्वयं सासंद नकुलनाथ भी यात्रा में ऐसे में जोश में नजर आए कि समापन पर उन्होंने अपने भाषण में यह तक कह दिया कि मैं तो राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश में पूरे समय भारत जोड़ो यात्रा में रहा हूँ यह यात्रा उससे कहीं ज्यादा है बड़कुही के नेहरू स्टेडियम से यात्रा का श्रीगणेश किया गया जो 6 किलोमीटर का सफर तय करते हुए परासिया के पुराने बस स्टैंड चौक पहुंची यात्रा में लोगो ने जमकर नारेबाजी की हजारो लोगो ने अपने हाथ मे तिरंगा लेकर सांसद नकुलनाथ के साथ पैदल मार्च किया और जात-पात के बंधन तोड़ो भारत जोड़ो भारत जोड़ो का सामूहिक उदघोष कर छिन्दवाड़ा जिले की एकता का मजबूती से प्रदर्शन किया
डर औऱ नफरत के खिलाफ है यात्रा.
समापन पर जन सभा मे सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा ने देश में डर और नफरत का माहौल बनाया है यह भारत जोड़ो यात्रा उसके खिलाफ है
यात्रा में परासिया विधानसभा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं प्यार और विश्वास कांग्रेस के प्रति देखकर उत्साह दोगुना हो गया है यह यात्रा महंगाई के खिलाफ है, बेरोजगारी के खिलाफ है उन अत्याचारों के खिलाफ है जो किसानो माताओं और बहनों पर हो रहे हैं।
सबका साथ का नारा देकर खुद का विकास कर भाजपा ..
सभा मे परासिया के विधायक सोहन वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है भाजपा झूठी घोषणाये करते नहीं थक रही है महंगाई आसमान छू रही है आमजन परेशान है, भाजपा तो सबका साथ का नारा देकर स्वयं का विकास करने में जुटी है। हम सभी को मिलकर हमारे हक की लड़ाई लडऩी होगी और कोई मकान नहीं टूटेगा ना ही डब्ल्यूसीएल की कोई जगह खाली होगी हम सभी आपके साथ है
ये रहे मौजूद..
भारत जोड़ो यात्रा में सांसद नकुलनाथ के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, जामई विधायक निलेश उइके, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, परासिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, परासिया पर्यवेक्षक कोमल साहू, गोलू खान सहित क्षेत्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे