पंडित प्रदीप मिश्रा छिन्दवाड़ा में भी करेंगे शिव महापुराण
पी सी सी चीफ कमलनाथ दे चुके न्यौता,तिथि फाइनल होने का इंतजार

·
छिन्दवाड़ा में जल्द तय होगा स्थल और तिथि
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- भगवान भोलेनाथ की कथा के महत्व और उसकी रिद्धि-सिद्धि से जन -जन में शिव भक्ति की अलख जगाने वाले मध्यप्रदेश के सीहोर कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा को भला कौन नही जानता है उनकी शिव कथा जहां भी होती है लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ता है वर्तमान में पंडित प्रदीप मिश्रा ताप्ती उदगम स्थल छिन्दवाड़ा के पड़ोसी जिले बैतूल जिले में ताप्ती शिव महापुराण कर रहे हैं अब पंडित प्रदीप मिश्रा छिन्दवाड़ा में भी शिव महापुराण करेंगे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें छिन्दवाड़ा में शिवपुराण करने का न्यौता दिया है पंडित प्रदीप मिश्रा ने न्यौता स्वीकार कर लिया है बस इन्तजार छिन्दवाड़ा में तिथि और स्थल फाइनल होने का है यह जानकारी किसी और ने नहीं स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में अपने गृह निवास कमलकुंज में शनिवार को सुबह मीडिया से बात में दी है पूर्व सी एम कमलनाथ पिछले तीन दिनों से छिन्दवाड़ा में है उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी है विधानसभा चुनाव को लेकर वे अपने गृह जिले में भी विशेष ध्यान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्यौता दे चुका हूँ तिथि तय होना है इसको लेकर राजनीति से परे हटते हुए कमलनाथ का कहना था कि यह जन मानस की धार्मिक भावना है धार्मिक भावना हर किसी की होती है मैंने सिमरिया हनुमान धाम बनवाया यह मेरी धार्मिक भावना है पंडित प्रदीप मिश्रा को वे राजनीति से जोड़कर नही देखते हैं कल फोन पर उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा से बात भी की है पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन्हें कहा है कि आप तिथि तय कर लीजिए वे कथा करने छिन्दवाड़ा आएंगे तो तय ही है कि छिन्दवाड़ा वासियो को आने वाले दिनों में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शिव महापुराण साक्षात श्रवण करने का मौका मिलेगा
छिन्दवाड़ा से बदला ले रही भाजपा..
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात में मध्यप्रदेश सहित छिन्दवाड़ा के मुद्दों पर बात की और भाजपा की सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि इस सरकार के पास अब तीन चीजे ही बची है और वह है पैसा, पुलिस और प्रसासन उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अकेला छिन्दवाड़ा एक ऐसा जिला है जहां सांसद, विधायक से लेकर जिला पंचायत और निगम अध्यक्ष तक कांग्रेस के है छिन्दवाड़ा में सब कुछ कमलनाथ है ऐसा तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह जिले में भी नही है और भाजपा इसी बात का बदला छिन्दवाड़ा से ले रही है भाजपा सरकार द्वारा छिन्दवाड़ा के रोके गए विकास प्रोजेक्ट पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही छिन्दवाड़ा के विकास पर अड़ंगा लगा रखा है मेडिकल कालेज,कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय सहित अन्य प्रोजेक्ट पर उन्होंने स्वंय के मुख्यमंत्री रहते हुए दी गई स्वीकृतियां और बजट पर बोलते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज में अस्पताल सहित सुपर स्पेशलिटी, और कार्डियक सेंटर के लिए उन्होंने 1455 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था भाजपा सरकार ने इसे पहले 665 करोड़ किया और अब फिर 768 करोड़ किया है कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 104.54 करोड़ रुपए और उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 101.09 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की थी । दोनो महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 199 करोड़ रुपए की संयुक्त निविदा जारी की गई थी। 213 करोड़ रुपए की बिड जेपी स्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड राजकोट की थी किन्तु भाजपा सरकार ने पिछले ढाई साल में दोनों कालेज का काम शुरू नहीं कराया है
शिलान्यास मंत्री है शिवराज..
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तो मैं रोज बात करता हूँ मध्यप्रदेश सहित छिन्दवाड़ा के विकास कार्यो पर बात रखता हूँ लेकिन शिवराज तो प्रदेश के शिलान्यास मंत्री बन गए हैं उन्होंने शिलान्यास विभाग अपने पास रखा है वे रोज घोषणा और शिलान्यास कर रहे हैं आज भी कटनी, डिंडौरी और इंदौर में शिलान्यास करेंगे उन्होंने इस दौरान पत्रकारों के अनेक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब अगले 10 माह बाद हम फिर से छिन्दवाड़ा के रुके विकास प्रोजेक्ट के कार्य शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यात्रा में लोगों ने स्वेच्छा से भागीदारी की है यात्रा में आए हुए लोग थे लाए हुए नही थे प्रदेश में आने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी यह तय है मध्यप्रदेश की जनता भाजपा की नाटक ,नीयत नॉटंकी सब कुछ समझ चुकी है अब जनता भाजपा के झांसे में नही आने वाली है