
′कलेक्टर जिला अस्पताल औऱ एस डी एम सहित टी आई तत्काल मौके पर पहुँचे
छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा-नागपुर नेेशनल हाइवे पर चन्दनगांव के पास शनिवार की रात करीब 10 बजे एक अनियंत्रित डंपर ने वो खूनी मंजर खड़ा कर दिया कि जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया तेज रफ्तार डंपर राहगीरों को कुचलता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया हादसे में तीन लोगों की अकाल मौत हो गई तीन गम्भीर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं डंपर का चालक डंपर से कूदकर फरार हो गया घटना होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया देखते ही देखते सैकड़ो लोग मौके पर एकत्र हो गए खबर लगते ही एस डी एम अतुल सिंह कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत घटना स्थल पर पहुंचे और स्तिथि को नियंत्रण में करते हुए तत्काल ही मार्ग पर घायल पड़े लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया पुलिस मौका मुआयना कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आई इस दौरान कलेक्टर शीतला पटले भी जिला अस्पताल पहुंची उन्होंने घायलों को देखा और चिकित्सको को समुचित उपचार के निर्देश दिए डंपर पटेल ब्रदर्स का बताया गया जो रेत ढुलाई में लगा था चालक ने यहां चन्दनगांव के पास सतीजा फ्यूल से डीजल भरवाया और छिन्दवाड़ा शहर की ओर आ रहा था कि चन्दनगांव शराब दुकान के समीप यह हादसा हो गया डंपर चालक ने इसके पहले एक कार को भी टक्कर मारी इससे पहले कि चालक सम्हलता डंपर राहगीरों को कुचलता हुआ डिवाइडर से जा टकराया
ये हुए हादसे के शिकार …
खूनी डंपर की चपेट में आकर चन्दनगांव के ही युवक संजय पिता श्री राम चमन ,सिमरिया के रामलखन पिता फूल सिंग और 18 साल के अर्जुन पिता गोकुल मस्तकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वही रीतेश पिता शेखू ,तौहीद कुरेशी और एक 12 वर्ष का मासूम सागर आंनद राव घायल है जिनका उपचार चल रहा है पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर लिया है फ़रार डंपर चालक की तलाश की जा रही है
जताया शोक, दी आर्थिक सहायता
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,सांसद नकुलनाथ ने शोक जताया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतको के परिजनों को 2-2 लाख औऱ घायलों के लिए 50-50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं