पेंच नेशनल पार्क के टाइगर ने जंगल मे युवक पर किया अटैक ,बाघ के मुँह में हाथ आया पत्थर ठूस युवक ने बचाई जान
हमले में कंधे ,गले और गालों पर आई चोट ,जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में चल रहा युवक का इलाज

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
यह युवक जंगल मे महुआ बीन रहा था कि अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया अपने पंजे से बाघ कंधे और चेहरे पर वार कर युवक पर हमलावर था ही कि बिजली सी तेजी से युवक ने अपने हाथ आया पत्थर ही बाघ के मुँह में ठूस दिया और जान बचाकर भाग आया
यह कोई फिल्मी कहानी नही बल्कि सच्चाई है जिसका सामना किया है छिन्दवाड़ा के बिछुआ विकास खंड के गांव बोरिया के निवासी युवा सुनील धोतरे ने जो अपनी पत्नी सरला और अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से लगे जंगल मे महुआ बीनने गया था जब जंगल मे वह एक नाले के किनारे पानी की तलाश में पहुंचा तब वही उसका बाघ से सामना हो गया बाघ अचानक ही सुनील पर झपट पड़ा पंजे से कंधे और गाल पर हमला कर बाघ सुनील को लहूलुहान कर चुका था सुनील के सामने मरता क्या ना करता वाली स्थिति थी कि अचानक उसके हाथ पत्थर लग गया सुनील ने पत्थर बाघ के हमलावर मुँह में ठूस दिया बस फिर क्या था सुनील को बचने का मौका मिल गया और वह वहां से चिल्लाते हुए भागा तब तक अन्य ग्रामीण भी वहां आ गए और बाघ वापस जंगल की तरफ चला गया
ग्रामीणों ने घायल सुनील को उपचार के लिए जिला छिन्दवाड़ा लाया था जब चिकित्सको को उसने बताया कि वह इस तरह बाघ के हमले में घायल हुआ और जान बचाकर आया है तो चिकित्सको ने भी उसकी हिम्मत की दाद दी और उसका इलाज किया सुनील अभी अस्पताल में भर्ती हैं
वैसे तो बिछुआ का बोरिया गांव जिले के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में आता है लेकिन यह इलाका पेंच नेशनल पार्क से लगा हुआ है पेंच नेशनल पार्क का ही यह बाघ था जो पानी की तलाश में बोरिया के जंगल के नाले किनारे पर बैठा था पेंच नेशनल पार्क बाघ सरंक्षित क्षेत्र है और यहां बाघों की संख्या 28 से ज्यादा है