यू पी पुलिस का मोस्ट वांटेड है छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में जवेलर्स लूट के दौरान पकड़ा गया आरोपी
यू पी में ट्रेन में सिपाही को चाकू मारकर छुड़ाई थी नाइन एम एम गन




मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में सोमवार की सुबह दुर्गाश्री जवेलर्स में लूट और फायर के बाद पकड़ा गया आरोपी यू पी पुलिस का मोस्ट वांटेड है सेना का भगोड़ा तो वह था ही उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के सपा विधायक सुहेब मन्नू अंसारी के अंगरक्षक यू पी पुलिस के सिपाही राकेश चौधरी की हत्या का भी आरोपी निकला है इस कांड के बाद वह छिन्दवाड़ा के ही चन्दनगांव में हाल मुकाम बना रखा था वह छिन्दवाड़ा के ही चारगांव का रहने वाला है छिन्दवाड़ा पुलिस ने नाइन कार्बाइन गन के बारे में जब उससे पूछताछ की तो उसने जो बताया वह इस बात की पुष्टि कर रहा है आरोपी संदीप यादव ने पुलिस को बताया कि यह गन उसने 25 अक्टूबर को लखनऊ -वाराणासी श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक पुलिस सिपाही से चाकू बाजी कर छुड़ाई थी सिपाही को चाकू मारकर गन छुड़ाकर यह आरोपी तो भाग निकला लेकिन घटना में घायल सिपाही का कुछ दिन उपचार चला और उसकी मौत हो गई थी सुल्तानपुर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की सर्चिंग की लेकिन वह अब तक मिला नही था यह गन यू पी पुलिस के शस्त्रागार की ही है जो विधायक की सुरक्षा के लिए तैनात सुल्तानपुर पुलिस के सिपाही राकेश चौधरी को दी गई थी आरोपी संदीप यादव के कबूलनामे कि यह गन उसने यू पी में ट्रेन में एक सिपाही को चाकू मारकर छुड़ाई ने यू पी पुलिस के फरार आरोपी की भी तलाश पूरी कर दी है पुलिस को आरोपी तो मिला ही वह गन भी मिल गई जो उसने सिपाही से छुड़ाई थी और संभवतः वह चाकू भी जो सिपाही को मारा गया था पुलिस को घटना स्थल पर आरोपी के पास से चाकू भी मिला है यू पी पुलिस चार महीने से अपने सिपाही राकेश चौधरी की हत्या के आरोपी और गन की तलाश में थी इस मायने में छोटा बाजार के लोगो ने एक बड़े शातिर हत्या लूट के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है
छिन्दवाड़ा पहुंची यू पी पुलिस..
छिन्दवाड़ा पुलिस ने गन के बारे में जानकारी मिलते ही यू पी की सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया तो इस अंधे हत्याकांड की जानकारी भी लगी पुलिस ने आरोपी संदीप यादव को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है इतना ही नही यू पी पुलिस की क्राइम ब्रांच के 6 अधिकारी भी छिन्दवाड़ा पहुंच गए हैं जो आरोपी से अब सुल्तानपुर कांड पर पूछताछ करेंगे बल्कि अब यू पी भी ले जाएंगे

इनका कहना है
छिन्दवाड़ा एस पी विनायक वर्मा ने बताया कि आरोपी संदीप यादव ने नाइन कार्बाइन गन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक सिपाही को चाकू मारकर छुड़ाई थी यह घटना यू पी के सुल्तानपुर से जुड़ी है इस बारे में सुल्तानपुर पुलिस को जानकारी दे दी गई है पकड़ा गए इस आरोपी से अब सुल्तानपुर कांड पर भी पुछताछ होगी इसको लेकर 10 अधिकारियों की टीम गठित की गई है गन का नंबर मिलाया गया है जो मैच हो गया है उन्होंने बताता कि आरोपी ने छोटा बाजार के दुर्गाश्री जवेलर्स में तीन फायर किए थे संचालक सोहन ताम्रकर को दो गोलियां लगी है नागपुर में उनका इलाज चल रहा है सोहन खतरे से बाहर है और रिकव्हर हो रहे हैं