होली की धुरेड़ी पर छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि
8 मार्च को सुगम मानस मण्डल का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में होली की धुरेड़ी की शाम कवियों की महफ़िल जमती है हजारो की संख्या में श्रोता दिन भर की रंग गुलाल भांग की मस्ती के बाद कवियों को सुनने पहुँचते है खास बात यह कि श्रोताओं में बड़ा वर्ग महिलाओं का होता है यह कवि सम्मेलन छोटा – मोटा नही बल्कि अखिल भारतीय स्तर का होता है देश के दिग्गज कवि सम्मेलन में कविता पाठ के लिए आते हैं इस कवि सम्मेलन का क्रेज केवल श्रोताओं में ही नही बल्कि कवियों के बीच भी कुछ ऐसा है कि जिस कवि ने छिन्दवाड़ा के इस मंच पर कविता पाठ कर लिया तो मानो फिर उस कवि की तो निकल पड़ी
छिन्दवाड़ा का सुगम मानस मण्डल हर साल यह आयोजन करता है आयोजन का दिन फिक्स है की यह केवल होली के दूसरे दिन केवल धुरेड़ी की शाम को ही होता है सम्मेलन के दो सत्र होते हैं पहला सत्र शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक और दूसरा रात 12 बजे से 2 बजे तक होता है सम्मेलन में कवि कविताओ के रसों का वो रंग उड़ेलते है जो श्रोता सुनना चाहता है हास्य ,श्रृंगार ,वीर रस के साथ देश की राजनीति के बदलते दौर के व्यंग्य बाण और बदलती जीवन शैली के नए -नए कविता चित्रण श्रोताओं को यहां देर रात तक बांधे रखते हैं
यह 68 वां साल होगा ..
कवि सम्मेलन का यह 68 वां साल है संघ के छिन्दवाड़ा प्रचारक रहे प्रतुल चंद द्विवेदी ने इसकी आधार शिला रखी थी अब वे इस दुनिया मे नही है तब से उनकी स्मृति में ही यह सम्मेलन होता है मानस मण्डल के संयोजक रमेश पोफली सहित सदस्य परम्परा को कायम रखे हुए हैं 68 साल पहले प्रतुल दा के रहते हुए शहर के एम एल बी स्कूल परिसर में पहला कवि सम्मेलन हुआ था इसके बाद जन प्रतिसाद मिलने पर वर्षो तक स्टेडियम और अब बीते एक दशक दशहरा मैदान में यह सम्मेलन हो था है देश के प्रायः हर दिग्गज कवि ने यहां अपनी उपस्थिति दी है काका हाथरसी ,शैल चतुर्वेदी सहित सैकड़ों नाम इस सूची में है
8 मार्च को जमेगा कविताओं का रंग ..
छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में 8 मार्च को कविताओं का रंग जमेगा मण्डल संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि इस बार कवि सम्मेलन में अरूण जैमिनि दिल्ली, विनीत चौहान अलवर राजस्थान, रामेंद्र पाठी आगरा उत्तरप्रदेश, पूनम वर्मा मथुरा उत्तरप्रदेश, सुनील व्यास मुंबई, महाराष्ट्र, हाशिम फिरोजाबादी फरोजाबाद उत्तरप्रदेश और पार्थ नवीन प्रतापगढ़ राजस्थान कविता पाठ करेंगे