दोनो के बीच था प्रेम प्रसंग ,करने वाले थे विवाह
,छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के गुलाबरा में एक युवक ने पहले स्वयं का गला काटा और फिर अपनी प्रेमिका का गला भी रेत दिया लहूलुहान कमरे से चीख पुकार पर पड़ोसियों ने नजारा देखा और तत्काल ही कोतवाली पुलिस को खबर की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर युवक को नागपुर रेफर किया गया है
घटना सोमवार की रात करीब दस बजे की है बताया गया कि अमरवाड़ा निवासी युवती गुलाबरा की गली नंबर -2 में किराए के मकान में रहती है रात को उसका प्रेमी रोहना निवासी हेमंत डेहरिया मिलने पहुंचा था दोनो बात कर रहे थे कि अचानक हेमंत ने पहले सब्जी काटने के चाकू से पहले अपना गला काटा और फिर पास बैठी युवती का गला भी रेत दिया इसके बाद कमरे में मची चीख पुकार से पड़ोसियों को पता चला और पुलिस के आते – आते यहां काफी भीड़ जमा हो गई थी कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत मौके पर पहुंचे तत्काल ही एम्बुलेंस बुलवाकर उन्होंने दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया युवक की हालत गम्भीर थी वह बयान देने लायक हालातों में भी ना था युवती ने बताया कि दोनो जल्द विवाह करने वाले थे किंतु हेमंत के परिवार जनों ने हेमंत का विवाह कही और तय कर दिया था दोनों की इसी बात पर बहस हो रही थी कि तैश में आकर अचानक हेमंत ने सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया औऱ घटना हो गई
युवक को गम्भीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है पुलिस ने घटना की जांच के बाद युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है युवती की हालत खतरे के बाहर बताई गई है