छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के शनिचरा बाजार से मंगलवार की शाम शिक्षिका का बैग उड़ाने वाले शातिर पुलिस गिरफ्त में है पुलिस टीम ने शहर के ही खापाभाट क्षेत्र से उन्हें ढूंढ निकाला है दोनों शातिर है पहले भी चोरी सहित अन्य अपराध कर चुके हैं कुंडीपूरा और धरम टेकड़ी चौकी पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ा है
जानकारी के अनुसार धरम टेकड़ी चौकी के पीछे स्थित आदिवासी विकास विभाग के शिक्षा कन्या परिसर की शिक्षिका निशा मिथलेश इवने ड्यूटी के बाद अपने घर चन्दनगांव लौटने से पहले अपनी स्कूटी से शनिचरा बाजार में रुक गई थी यहां वह सब्जियां खरीद रही थी कि तभी सफेद एक्टिवा पर सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी पर टंगे हैंड बैग को खींचा और बैग लेकर तेजी से फरार हो गए शिक्षिका ने बाजार में तत्काल हल्ला मचाया लेकिन दोनों तब तक बाजार की गलियों से नदारद हो चुके थे
शिक्षिका ने तत्काल ही धरम टेकड़ी चौकी पहुँचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई बैग में नगद रुपयो के साथ ही मोबाइल , ए टी एम पेन कार्ड वोटर कार्ड सहित अन्य सरकारी दस्तावेज रखे थे रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस ने क्षेत्र के सी सी टी वी कैमरे का रिकार्ड देखा औऱ फिर आरोपियों की तलाश में लग गई दोनो ही शातिर थे जिनके खिलाफ पहले भी चोरी सहित अन्य अपराध दर्ज थे इनमे खापाभाट का रहने वाला सचिन उर्फ निहाल बारा पात्रे और एक नाबालिग है पुलिस टीम ने इन्हें खापाभाट में पकड़ा जिनके पास से घटना में प्रयुक्त सफेद एक्टिवा क्रमांक एम पी -28 डी 5890 सहित शिक्षिका का बैग और उसमें रखी सामग्री बरामद कर ली गई है सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि आरोपीयों को पकड़ने में निरीक्षक राकेश भारती, उप निरीक्षक एकता सोनी, सहायक उप निरीक्षक शालिकराम भलावी सहित प्रधान आरक्षक अबरार खान, शिवराज सिंह, विनय कुमार, सुरेंद्र बिन्दवारी, औऱ सैनिक राजेश का योगदान रहा जिन्हे पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है