छिन्दवाड़ा के गढ़मऊ गांव की अनीता चौधरी को जल जागरूकता के लिए राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
4 मार्च को दिल्ली में मिलेगा जल शक्ति सम्मान

जल सरंक्षण के लिए जागरूक कर गढ़मऊ को बनाया आदर्श गांव
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
जल संरक्षण और संवर्धन में महिलाओं को जागरूक करने के लिए बेहतर कार्य करने पर देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के गांव गढ़मऊ की रहने वाली अनीता चौधरी को अपने”स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान” करेंगी अनीता चौधरी का सम्मान के लिए चयन केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने किया है अनीता चौधरी की जागरूकता का ही यह परिणाम है कि गढ़मऊ में जल जीवन मिशन में ग्राम की ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना से ग्राम के लोगों को हर घर जल योजना में घर बैठे ही शुध्द जल प्राप्त हो रहा है शत-प्रतिशत जल कर की राशि जमा हो रही है जल सखी अनीता चौधरी के प्रयासों से न केवल छिंदवाडा जिला बल्कि मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ है महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों आगामी 4 मार्च को विज्ञान भवन नई दिल्ली में उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा
अनीता चौधरी ने जल सखी के रूप में निष्ठा पूर्वक दायित्व निभाकर जलकर वसूली के कार्य को बखूबी निभाया ग्राम को शत-प्रतिशत जलकर वसूली की श्रेणी में लाया है गढ़मऊ जल जीवन मिशन में भारत के हर घर जल ग्राम घोषित कर दिया गया है अनीता चौधरी एक गृहणी हैं सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेती है। गांव में समूह जल प्रदाय योजना आने के पूर्व उन्होंने स्वयं और गांव के लोगों को भीषण पानी की समस्या से जूझते हुए देखा था वाद-विवाद की स्थिति का भी सामना किया था इसलिए जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान उन्होंने शुरू किया था जनका कहना है कि सरकारी स्तर से किए जा रहे प्रयासों के साथ घर की महिलाएं भी इसमें बड़ा योगदान दे सकती हैं।
गढ़मऊ में है 112 परिवार ..
मोहखेड़ के गढ़मऊ गांव में 112 परिवार हैं अनीता चौधरी सृष्टि स्व-सहायता समूह की सदस्य होने के साथ ही जल सखी के रूप में गांव में कार्य करती है गांव में जलकर की राशि 2 लाख 88 हजार 135 रूपये की शत-प्रतिशत वसूली है वे जल संरक्षण के लिए आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों और संवाद कार्यक्रमों में भी भाग लेती हैं और उपस्थित जनसमूह से जल संरक्षण को लेकर संवाद स्थापित करती हैं