छिन्दवाड़ा में भाजपा की सियासत का बड़ा नाम विवेक साहू बंटी
कम उम्र में ही तय किया राजनीति का बड़ा सफर

भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरे किए तीन साल.
छिन्दवाड़ा में लोकसभा सहित विधानसभा की सातो सीट जीतने का तय किया लक्ष्य.
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा की सियासत में बंटी साहू अब बड़ा नाम है यह नाम और मुकाम उन्हें ऐसे ही हासिल नही हुआ है बल्कि इसके पीछे उनकी श्रम साधना चिन्तन सवेंदना जन- जन के कल्याण की भावना क्षमता और अनुभव के साथ संगठन को नए सिरे से गढ़ने का हौसला है कम उम्र में बड़े मुकाम पर पहुचने वाले बंटी साहू जिले के पहले युवा है सफल कारोबारी के बाद सफल नेता के तौर पर जिले में अपनी पैठ बना चुके हैं जिले के राजनीतिक परिदृश्य में उनकी धमक हर जगह दिखाई देती है भाजपा के मिशन सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के बल पर छिन्दवाड़ा के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का लक्ष्य लेकर वे आगे बढ़ रहे हैं छिन्दवाड़ा जिले के पार्टी जिला अध्यक्ष बतौर उन्होंने तीन साल का सफल कार्यकाल पूरा कर कार्यकाल के चौथे वर्ष में प्रवेश किया है अब उनका कहना है कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि छिन्दवाड़ा में लोकसभा सहित विधानसभा की सातों सीट जीतना है
युवा मोर्चा से शुरू किया था सफर..
भाजपा के जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने अपना राजनीतिक सफर भाजपा के ही युवा मोर्चा से शुरू किया था दो बार लगातार युवा मोर्चा अध्यक्ष रहने के बाद उन्होंने छिन्दवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में किसी मामूली नही बल्कि सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ से चुनाव फाइट किया था इस चुनाव में उन्होंने अपने हौसले का इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया था कि कमलनाथ जैसे दिग्गज नेता भी मात्र 25 हजार वोटों के अंतर से ही छिन्दवाड़ा विधानसभा का चुनाव जीत पाए थे जबकि यह तो छिन्दवाड़ा में कांग्रेस-,भाजपा के स्थानीय नेताओ की हार -जीत का लगातार चला आ रहा अंतर ही था
कायाकल्प के बने जनक..
भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कायाकल्प का बड़ा बीड़ा उठाया और हजारो युवाओ को भाजपा के संगठन से जोड़ा है बंटी साहू छिन्दवाड़ा में भाजपा के उस समय अध्यक्ष बने थे जब पार्टी की सरकार में छिन्दवाड़ा का कोई प्रतिनिधित्व नही था ऐसे में वे जिले के अध्यक्ष होने के नाते जिले का प्रतिनिधित्व कर संगठन को नई दिशा देने पार्टी कार्यक्रमो के साथ कदमताल करते नजर आते हैं अपने प्रयासों से उन्होंने भाजपा के जिला कार्यालय का ऐसा कायाकल्प कराया है कि छिन्दवाड़ा की भाजपा ही नही कार्यालय भी हाई टेक लगता है
कोरोना काल मे दी अग्नि परीक्षा..
कोई युवा पार्टी का नेता बने और उसकी अग्नि परीक्षा ना हो ऐसा होने से भला कौन रोक सकता है जब कोरोना संकट काल आया था तब बंटी साहू ही थे जो जनसेवा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर निकल पड़े थे शहर में गरीब मजदूर वर्ग तक राशन पहुंचाना हों या दवाइयां पूरी टीम के साथ कोरोना काल मे लाखों रुपया फूंककर जनसेवा का बड़ा परिचय बंटी दे चुके हैं इस दौरान उन्होंने अपनी कोशिश से बोरिया में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराकर हजारो जरूरत मंदो के साथ ही छिन्दवाड़ा के आस-पास के 10 जिलों तक ऑक्सीजन भेजने की व्यवस्था बनाई थी यह सेवा मामूली नही थी बल्कि जिंदगी बचाने का उस समय का सबसे बड़ा उपक्रम था जान है तो जहान है के हालातों में यह तत्कालीन महती आवश्यकता थी जब कोरोना की वैक्सीन नही आई थी राजनीति सेवा का माध्यम है इस मूल मंत्र को जहन में रखकर बंटी साहू सेवा के जज्बे से भरे हैं और लगातार सेवा का उपक्रम चलाते हैं
प्रदेश संगठन में बनाई गहरी पैठ ..
भाजपा युवा मोर्चा से अपनी पारी की शुरुआत कर आज बंटी साहू राजनीति में जिले में युवाओ के लिए प्रेरणा है पार्टी के सत्ता के नेता हो या संगठन के बंटी साहू को छिन्दवाड़ा में पार्टी के परचम के लिए लगातार मार्गदर्शन करते हैं पार्टी कार्यालय में केंद्र और राज्य के नेताओ का समय;समय पर पार्टी कर्यक्रमो को लेकर आगमन होता है तब नेता इस युवा की प्रशंसा बगैर नही रहते हैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने युवाओ का महत्व देकर छिन्दवाड़ा में पार्टी में नया सन्देश भी दिया है कि युवाओ के साथ ही पार्टी छिन्दवाड़ा में अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी
विकास कार्यो पर खासी नजर..
जिले के विकास कार्यो पर भी भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने विशेष ध्यान दिया है सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष उन्होंने लगातार मुद्दों को रखा है जिसका परिणाम है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने छिन्दवाड़ा के लिए तीन हजार करोड़ से ज्यादा का बजट छिन्दवाड़ा के विकास पर लगाया है इनमे मेडिकल कालेज के लिए 768 करोड़,पेंच माइक्रो इरिगेशन के लिए 858 करोड़ के साथ ही ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन में ही एक हजार करोड़ से ज्यादा के कार्य छिन्दवाड़ा में स्वीकृत है प्रदेश की सरकार उनके प्रस्ताव पर 56 सौ करोड़ की कन्हान सिचाई परियोजना का भी रिव्यूह कर रही है इतना ही नही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी जिले के वाशिंदों को मिल रहा है और छिन्दवाड़ा शासन की नीतियों और योजनाओ के क्रियान्वयन में प्रदेश में अव्वल स्थिति में है
भाजपा के लिए जीवन समर्पित..
तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू का सार्वजनिक अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मेरा जीवन समर्पित हैं पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर इतना विस्वास जताया मुझे दो बार युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया विधानसभा का चुनाव लड़ाया पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया जिले भर के हजारो कार्यकर्ताओ का प्यार और विश्वास मुझे मिला है यही मेरे जीवन की पूंजी और ऊर्जा है अब मेरा एक ही लक्ष्य है कि छिन्दवाड़ा में लोकसभा सहित जिले की सातों विधानसभा सीट जीतना है ..