मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त में पिछले 24 घंटो के दौरान जिले भर के थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है इसमें अब तक 10 महिलाओं सहित 336 आरोपितों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है इनमे फरार वारंटी , निगरानी बदमाश सहित विविध अपराधों में तलाश आरोपी शामिल बताए गए हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है आरोपियों को जेल भेजने रविवार शाम को जेल टाइम के पहले जिला जेल के बाहर खासी उठापटक मची रही विविध थाना क्षेत्रों से पुलिस यहां जेल वारंट कटने के बाद आरोपियों को लेकर पहुंची थी खास बात यह है कि इनमे 10 महिला आरोपी भी शामिल थी जिन्हें कॉम्बिंग गश्त के दौरान अरेस्ट किया गया था पकड़े गए आरोपी छिन्दवाड़ा जिला जेल सहित अमरवाड़ा उप जेल भेजे गए हैं
छिन्दवाड़ा में एस पी विवेक अग्रवाल ने शनिवार की रात ही पुलिस टीम के साथ शहर में कॉम्बिंग गश्त की थी उन्होंने पुलिस लाइन से लेकर बस स्टैंड,फव्वारा चौक ,जिला अस्पताल,ई एल सी से लेकर नागपुर नाका तक पैदल मार्च किया इसके साथ ही एडिश्नल एस पी संजीव उइके सिटी एस पी प्रियंका पांडेय सहित एस डी ओ पी और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर जगेत,कुंडीपूरा थाना प्रभारी राकेश भारती, देहात थाना प्रभारी मयंक उइके,धर्मटेकरी चौकी प्रभारी एकता सोनी सहित जिले के अन्य थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त कर फरार वारंटियों सहित अन्य छोटे-मोटे अपराधो के आरोपियों की धर-पकड़ की है इनमे निगरानी बदमाश और जुआरी भी शामिल हैं एस पी विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में कॉम्बिंग गश्त कर फरार वारंटियों सहित अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग की गई है पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है अब तक पकड़े गए आरोपितों में जिले भर के थाना क्षेत्रों के 39 स्थाई वारंटी,5 फ़रार ,एक जिला बदर सहित 227 वारंटियों को पकड़ा गया है