दुकानदारों को हटाया तो सड़क पर ही फेंक दी सब्जियां
नगर पालिका जुन्नारदेव ने गांधी चौक से राम मंदिर के पास शिफ्ट किया बाजार

छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले के कोयला अंचल जुन्नारदेव के गांधी चौक के सब्जी बाजार में सब्जी विक्रताओं ने शुक्रवार को सब्जियां नही बेची बल्कि बेचने के लिए लाई गई सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया
दरअसल नगर पालिका यहां बाजार को व्यवस्थित करने की योजना में थी शिफ्टिंग के लिए नगर पालिका का अमला बाजार पहुंचा था कि सब्जी विक्रेताओं ने विरोध में अपनी दुकानों की सब्जियां सड़क पर बिखरा दी औऱ नगर पालिका के विरोध में नारेबाजी भी की जुन्नारदेव में सब्जी बाजार गांधी चौक पर सड़क किनारे लग रहा है अतिक्रमण इतना ज्यादा हो गया है कि आवागमन के लिए ही समस्या बन गया है अब सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटाकर राम मंदिर के पास बाजार के प्रांगण में शिफ्ट कर दिया गया है गांधी चौक में लंबे समय से सड़क पर ही सब्जी बाजार लग रहा था यहां ना केवल शहर बल्कि आस -पास के गांवो के किसान भी दुकाने लगाकर सब्जी बेचते थे
नगर पालिका ने बाजार को व्यवस्थित करने की योजना बनाई थी जिसे सब्जी विक्रेताओं के सहयोग की जगह पहले विरोध का सामना करना पड़ा है हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं को हटाया नही गया है बल्कि बाजार को व्यवस्थित करने गांधी चौक से हटाकर राम मंदिर के पास शिफ्ट किया गया है इसको लेकर नगर पालिका ने सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याए भी सुनी है शनिवार को सभी सब्जी विक्रेताओं ने नए बाजार में अपनी दुकानें लगाई हैं