Murder : शराबी पति की पत्नी ने घर पर कर दी हत्या, लाश को सेप्टिटैंक में लगाया ठिकाने
तीन दिन बाद थाना जाकर स्वयं दी सूचना और किया सरेंडर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और लाश को घर के पिछवाड़े सेप्टिटैंक में ठिकाने लगा दिया था। लाश से जब बदबू मोहल्ले में फैलने लगी तो वह डर गई और पुलिस थाना जाकर सरेंडर कर दिया। जब महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति का मर्डर कर चुकी है और लाश को सेप्टिटैंक में फेंक दिया है तो पुलिस अवाक रह गई। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा जिले के परासिया तहसील क्षेत्र के रावनवाड़ा थाना के गांव बिछुआ पठार का यह मामला है। यहां रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीला मर्सकोले ने खुद के पति किशोर मर्सकोले को गला घोट कर मार डाला और लाश को घर के पीछे सेप्टिटैंक में ठिकाने लगा दिया था। उसने मर्डर 13 जून को किया था। इसके बाद वह चुप थी। लेकिन मोहलले में बदबू फैलने लगी तो वह डर गई और 15 जून को रावनवाड़ा थाना पहुंचकर सच्चाई बताई।
थाने पहुंचकर उसने कहा कि साहब ! मैंने अपने पति को मार डाला, लाश सेप्टिटैंक टैंक में है निकलवा लो।महिला के यह बोलते ही रावनवाड़ा थाना में हलचल मच गई। पुलिस अवाक रह गई कि हत्यारा उसके सामने बैठा है और लाश का ठिकाना भी बता रहा है। पुलिस तत्काल ही गांव पहुँची और मृतक किशोर मर्सकोले की लाश सेप्टिटैंक से बाहर निकलवाई।
आरोपी महिला का कहना था कि उसका पति कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर रोज मारपीट करता था। जिससे वह तंग आ गई थी। 13 जून को उसका पति घर आया था। तब भी शराब के नशे में था। इस दौरान जब उसने मारपीट की तब उसने गले के गमछा से पति का गला घोंट दिया।
महिला की दो बेटियां हैं,। जो घटना के वक्त मजदूरी करने गईं थी। रावनवाड़ा शिवपुरी थाना प्रभारी सी एस सरेआम ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 302, 201भादवि में अपराध दर्ज लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है। और विवेचना की जा रही है ।