छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में अब केवल तीन जिले
बैतूल जिला छिन्दवाड़ा को छोड़ भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से अटैच
उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग ने छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी से बैतूल जिले को अलग कर दिया है बैतूल जिला नए शिक्षा सत्र से अब भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सलग्न हो गया है इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है बैतूल के 35 कॉलेज अब छिन्दवाड़ा छोड़ बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के मातहत रहेंगे इनमे बैतूल के 10 सरकारी और 25 प्राइवेट कालेज शामिल हैं छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में चार जिले छिन्दवाड़ा ,बैतूल ,सिवनी और बालाघाट जिले को शामिल किया गया था चारों जिले के कुल 132 कालेज छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी से अटैच थे अब बैतूल जिले के 35 कॉलेज अलग होने से छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में तीन जिलों छिन्दवाड़ा ,सिवनी और बालाघाट के 97 कॉलेज ही शेष है सिवनी और बालाघाट जिले से भी छात्र – छात्राओं की लगातार मांग बनी हुई है कि दोनों जिलो के कॉलेज को जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से यथावत जोड़ा जावे पहले भी दोनो जिले के कॉलेज जबलपुर से ही जुड़े हुए थे यदि ऐसा हुआ तो फिर छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी का अस्त्तिव ही समाप्त हो जाएगा यूनिवर्सिटी के कुल सचिव मेघराज निनामा ने बताया कि यूनिवर्सिटी से बैतूल जिले के 35 कॉलेज अलग कर दिए गए हैं नए सत्र 2023 -24 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र – छात्राएं बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेंगे वही पिछली कक्षाएं यथावत छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी से ही संचालित होंगी
लचर रहा प्रबंधन ..
यूनिवर्सिटी से छिन्दवाड़ा जिले के 16 सरकारी 19 प्राइवेट ,सिवनी जिले के 9 सरकारी 14 प्राइवेट ,और बालाघाट के 13 सरकारी और 11 प्राइवेट कालेज छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी से अटैच है करीब चार साल पहले बिना किसी भवन के केवल कागजी आदेश से यह यूनिवर्सिटी बनाई गई थी इन वर्षो में छात्र -छात्राओं का अनुभव यूनिवर्सिटी के साथ ठीक नही रहा है ना ही यूनिवर्सिटी कोई प्रोगेस या नया पाठ्यक्रम विद्यर्थियों को दे पाई है इतना ही नही यूनिवर्सिटी से जुड़े कालेज के प्रबंधन के मामले में भी छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी को फ्लॉप शो कहा जा रहा है