प्रेमी ही निकला हत्यारा ,पहले बनाए संबंध फिर उतारा था महिला को मौत के घाट
कन्हरगांव की पुलिया के नीचे छिपाया था महिला का सिर ,दोस्त के साथ मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के बिछुआ थाना की खमारपानी चौकी पुलिस ने कपूरखेड़ा के जंगल के पास गत 5 अप्रैल को महिला की सिर कटी लाश का सिर खोज निकाला है इतना ही नही महिला की शिनाख्त भी हो गई है औऱ हत्या के दो आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है हत्या का आरोपी कोई और नही मृतिका का प्रेमी ही निकला है जिसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था एस पी विनायक वर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरी कहानी बताई है
शव मिलने के बाद मृतिका की पहचान ममता पाटिल पिता सालिकराम पाटिल उम्र 28 साल निवासी सुरंगी थाना बिछुआ के रूप में हुई थी पहचान होते ही पुलिस टीम ने ततपरता से महिला से जुड़े सभी राज के साथ ही आरोपी को भी राउंडअप कर लिया था पुलिस ने महिला का सिर आरोपियों की निशाना देही पर घटना स्थल से करीब दो किलो मीटर दूर खमारपानी से कन्हारगांव रोड में बनी पुलिया के अंदर से बरामद किया था
मृत महिला की शिनाख्त उसकी माँ उर्मिला पाटिल ने की थी कि वह उसकी पुत्री ममता पाटिल है ममता पाटिल का विवाह 10 साल पहले बिछुआ के ही बँधानमाल गांव में देवेंद्र पाटिल से हुआ था पति आदतन शराबी था इस वजह से ममता पति को छोड़ अपनी माँ उर्मिला पाटिल के साथ अपने मायके में ही रह रही थी
ममता मजदूरी करने जाया करती थी इस दौरान उसकी पहचान जामुन टोला गांव के 19 साल के अशोक पिता अमर सिंग सराठे से से हो गई थी दोनो मजदूरी करने महाराष्ट्र जाया करते थे कुछ दिन पहले दोनो नागपुर भी गए थे दोनो अलग – अलग समाज के थे किंतु दोनो के बीच संबंध थे ममता अशोक से शादी करना चाहती थी और अशोक पीछा छुड़ाना चाहता था ममता को अशोक अपने रिश्तेदार के यहां शादी में ले जाने का बहाना बनाकर गड़ेवानी गांव ले गया था हत्या के पहले भी उसने ममता से संबंध बनाए थे और फिर लौटते समय अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसने ममता का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था दोनो आरोपियों ने अपराध छिपाने के लिए ममता की मौत के बाद उसकी गर्दन काट दी थी और सोचा था कि धड़ अलग और गर्दन अलग तो ममता की पहचान नही हो पाएगी
5 अप्रैल की सुबह खमारपानी चौकी के ग्राम गड़ेवानी से आमाझिरी के रास्ते मे कपूरखेड़ा के जंगल के पास ममता का सिर कटा शव मिला था जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी और घटना के 48 घण्टे के अंदर इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
आरोपियों की धरपकड़ कर हत्यकांड का खुलासा करने में एस डी ओ पी चौरई प्रीतम सिंह बालरे, थाना प्रभारी बिछुआ पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभार खमारपानी उप निरीक्षक पूनम उईके, एफएसएल अधिकारी अजिता जौहरी, जितेंद्र बघेल, गुणवंत मुखर, कंधीलाल सैयाम, प्रधान आरक्षक विनोद बघेल, चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक सुरेश, मनोज सिंह, आर. रविशंकर भारती, भूपेन्द्र,. नितिन, अंकित शर्मा औरर होम गार्ड सैनिक रविंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी अशोक सराठे और उसके नाबालिग साथी मोहघर चांद निवासी को अरेस्ट कर लिया है