छिन्दवाड़ा में युवाओ के ब्रांड एम्बेसडर योगेंद्र प्रताप राणा
भाजपा के युवा मोर्चा को दी नई पहचान , कार्यक्रमो के क्रियान्वयन में बनाया प्रदेश में अव्वल
छिन्दवाड़ा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा
– युवा दिवस-
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-भाजपा में छिन्दवाड़ा की भविष्य की राजनीति में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा बड़े सितारे हो सकते हैं वर्तमान में वे जिले में युवाओ के ब्रांड एम्बेसडर से कम नही है मात्र एक साल के अपने कार्यकाल में ही छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा को उन्होंने प्रदेश के मोर्चा कार्यक्रमो के क्रियान्वयन में प्रदेश में अव्वल बनाया है मोर्चा युवा राजनीति में भाजपा की सबसे बड़ी पाठशाला है इस पाठशाला में यह युवा संगठन से लेकर सत्ता तक के दांव -पेंच सीख रहा है युवा मोर्चा ने भाजपा को अनेक दिग्गज नेता दिए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं अपने युवा काल मे युवा मोर्चा के ही नेता थे वर्तमान में दूसरे बड़े उदाहरण के तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग है वे भी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी युवा मोर्चा से ही बने नेता हैं बात छिन्दवाड़ा की हो तो छिन्दवाड़ा में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे विवेक साहू बंटी भी पार्टी में युवा मोर्चा से होते हुए ही अब जिले में पार्टी जिला अध्यक्ष बतौर पूरी पार्टी सम्हाल रहे हैं उन्हें मोर्चा जिलाध्यक्ष के बाद विधायक का चुनाव लड़ने का भी मौका दिया गया है यह केवल भाजपा में ही संभव है ना परिवारवाद ना वंशवाद संगठन से सत्ता तक जो कुछ है बस पार्टी का कार्यकर्ता है भाजपा की केंद्र की सत्ता में है और दर्जन भर राज्यों में राज्य सरकारें हैं सरकार में जो नेता हैं वे संगठन के ही है भाजपा संगठन के नेताओ के लिए अवसर ही नही देती बल्कि पार्टी की नीति ही स्वंय अगली पीढ़ी के लिए नेता तैयार करने की है जिसमे अब छिन्दवाड़ा के युवाओ की योग्यता नेतृत्व क्षमता को परखकर भविष्य के लिए सेकेंड लाइन तैयार की जा रही है पार्टी के संगठन में जिले से लेकर विधानसभा क्षेत्रों तक में काम करने वाले युवाओ को इन दिनों संगठन के नेता परख कर पार्टी संगठन की विशेष जवाबदारियां सौपते है और क्रियान्वयन का आंकलन भी करते हैं नेतृत्व क्षमता ही वह गुण है जो युवाओ को नया नेता बनाता है इसमें संगठन पर पकड़ के साथ ही जनाधार की अग्नि परीक्षा का दौर भी आता है युवा मोर्चा के मौजूदा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा इन मायनों में काफी खास नजर आते हैं भाजपा की राजनीति में भविष्य तलाशने वाले इस युवा ने अपनी पूरी क्षमता से मात्र एक साल के कार्यकाल में ही जिले में 11 हजार नए युवा संगठन से जोड़े है इतना ही नही मोर्चा के हर कार्यक्रम के क्रियान्वयन में छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा को प्रदेश में अव्वल रखा है युवा दिवस पर प्रदेश मैराथन के पंजीयन में भी छिन्दवाड़ा से सबसे ज्यादा युवाओ ने पंजीयन कराकर छिन्दवाड़ा मोर्चा को प्रदेश में पहले स्थान पर लाकर जिले भर में मोर्चा की सक्रियता का प्रमाण दिया है
प्रदेश की युवा नीति के लिए मंथन ..
मध्यप्रदेश में भाजपा संगठन की युवा नीति से सरकार की युवा नीति तक का बड़ा कदम बढ़ा रही है इसमें छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा ने ही युवाओ से विविध विषयों पर मंथन की शुरुआत छिन्दवाड़ा से ही की है जब योगेंद्र प्रताप राणा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया था कि मध्यप्रदेश में सरकार की भी युवा नीति होगी युवा आयोग भी बनेगा और अब छिन्दवाड़ा के बाद पूरे प्रदेश में मंथन कराकर सरकार ने प्रदेश की युवा नीति का ड्राफ्ट बना लिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लिए युवा नीति लागू करने वाले हैं युवा में ताकत नेतृत्व औऱ विकास का बोझ उठाने की जबरदस्त ऊर्जा होती है और सरकार इसी ऊर्जा को प्रदेश की नई ताकत बनाने जा रही है प्रदेश के युवाओं को शिक्षा रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने की नई पहल सरकार कर रही है जिसमे पार्टी के युवा मोर्चा का योगदान सबसे अहम है
एक साल में ही हासिल की बड़ी उपलब्धियां ..
छिन्दवाड़ा में एक साल में ही युवा मोर्चा ने नई – नई बड़ी उपलब्धिया हासिल कर युवाओ में नई उम्मीद और आशाए जगाई है युवा शक्ति में युवाओ के लिए शिक्षा , स्वास्थ्य ,रोजगार ,खेल के अवसर देने की नीति के साथ ही जिले में रक्तदान का मोर्चा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है जिले में जरूरतमंदों के लिए 5 हजार से ज्यादा युवा रक्तदान कर चुके हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा मोर्चा ने जिले में डेढ़ लाख पौधों का रोपण अभियान जन भागीदारी से पूरा करने के साथ ही युवा संवाद ,भाषण और खिलता कमल अभियान में नई -नई प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें पुरुस्कृत किया है इतना ही नही जिले में तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश भक्ति का जज्बा जगाने 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा ,जनजातीय वर्ग के लिए सवांद , खेलो इंडिया अभियान में सफलता के साथ ही प्रदेश का मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग की मेजबानी भी छिन्दवाड़ा को मिली है युवाओ के लिए लगातार नए कार्यक्रमो के साथ युवा मोर्चा को जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने नई पहचान देकर अपने आपको जिले में युवाओ के ब्राण्ड एम्बेसडर के तौर पर स्थापित किया है
सामाजिक ताना -बाना भी कम नही ..
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा का सामाजिक ताना – बाना भी कम नही है जिले में उन्ही के प्रयासों से करणी सेना का गठन हुआ है पहले वे करणी सेना के जिलाध्यक्ष बनाए गए और अब प्रदेश महामंत्री है कोरोनकाल में संगठनों ने लोगों की जरूरत के आधार पर मदद की किन्तु करणी सेना ने जरूरतमंद लोगों को नगद रुपए बांटे थे ताकि लोग अपनी जरूरत की सामग्री खरीद सके
दिग्गज नेताओं ने भी की है प्रशंसा …
प्रदेश और केंद्र के छिन्दवाड़ा आए नेता भी छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा संगठन को प्रदेश में सबसे बेहतर बता चुके हैं इनमे स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ ही प्रभारी मंत्री कमल पटेल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार तक छिन्दवाड़ा मोर्चा की खुले आम तारीफ कर चुके हैं खास बात यह भी है कि मोर्चा ने अपनी टीम के साथ जिले के पंचायत और निकाय चुनाव में भी बेहतर कार्य किया जिले में युवा मोर्चा 33 मंडलों के साथ ही 1100 बूथ समीति तक अपना संगठन गढ़ चुका है और पार्टी के भविष्य के लक्ष्य के लिए कार्य कर रहा है