छिन्दवाड़ा की “आरकान्स सिटी” के फ्लैट में परतला के युवक कर रहे थे शराब का “अवैध धंधा” ,अंग्रेजी शराब सहित मिला रिवाल्वर
देहात थाना पुलिस ने की छापेमारी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी के पास मिला रिवाल्वर

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के खजरी में स्थित “आरकान्स सिटी” के फ़्लैट से परतला तीन युवक अंग्रेजी शराब का “अवैध धंधा” चला रहे थे। फ्लैट में अवैध गतिविधि की सूचना पर जब देहात थाना पुलिस ने यहां “छापामारी” की तो अंग्रेजी शराब की पेटियां भी मिली और तलाशी में एक “रिवाल्वर” भी मिला है। पुलिस ने फ्लैट से शराब और रिवाल्वर जब्त कर तीनो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस की टीम ने “आरकान्स सिटी” के फ्लैट में “छापामारी” की तो इस रैकेट का खुलासा हुआ है। फ्लैट से ” रिवाल्वर” मिलने पर लग रहा है कि ये युवक ना केवल शराब बल्कि “तमंचों” का भी अवैध धंधा कर रहे थे। पकड़े गए युवक परतला के रहने वाले हैं । वे शराब बैतूल से लाते थे। युवकों ने “आरकान्स” सिटी में फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। पुलिस ने फ्लैट में रह रहे तीन युवक अयान पिता आरिफ खान 23 वर्ष और आसिफ पिता मश्व्वर बेग 36 वर्ष और इरशाद पिता रफीक बेग को अरेस्ट किया है। इनमे इरशाद के पास से रिवाल्वर मिला है।
पुलिस ने बताया कि “फ्लैट” में छापामारी कर यहां से “अंग्रेजी शराब” के विविध ब्रांड की करीब 40 हजार रुपया कीमत की शराब जब्त की गई है।। टीम ने जब इरशाद की तलाशी ली तो उसके पास से मेड इन जापान का एक नाइन एम एम रिवाल्वर भी मिला है। फ्लैट में लंबे समय से ये युवक अवैध कारोबार चला रहे थे। इसी क्षेत्र में एक फ्लैट में किराए से रहने वाले बालाघाट के युवक से पांच माह पहले दर्जन भर देशी कट्टे बरामद किए गए थे । देहात थाना टी आई जी इस उइके ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी और आर्म्स एक्ट में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ब्लैकमेलिंग से त्रस्त नाबालिग छात्रा ने कर ली आत्महत्या, आरोपी अरेस्ट
जिले के कोयला अंचल बड़कुही के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ने वाली एक “नाबालिग” छात्रा की मौत की “मिस्ट्री” पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक छात्रा को ब्लैकमेल करता था। छात्रा की अचानक मौत से पूरा परिवार सन्न रह गया था। छात्रा ने गत दिवस अपने घर मे “फांसी” लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
बड़कुही के भाजीपानी में रहने वाली नाबालिग छात्रा ने गत दिवस अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तब पुलिस को छात्रा के कमरे से “सुसाईट नोट” मिला था। इस नोट में छात्रा ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को लिखा था और घर के सामने रहने वाले युवक पर ब्लैकमेल करने और प्रताड़ित करने की बात कही थी।
” नोट” में लिखे मेसेज के आधार पर पुलिस ने छात्रा के घर के सामने रहने वाले युवक राहुल पिता संतोष सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। आरोपी वेकोलि में सर्विस करता है। छात्रा से उसकी दोस्ती थी जिसका वह गलत फायदा उठा रहा था। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 305 भादवि का अपराध दर्ज किया है।