
हिमालय में स्थित हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ और चार धाम यात्रा में से एक केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत लगाई गई है सोने की परत चढ़ने के साथ ही बाबा केदारनाथ के पट बंद कर दिए गए हैं अब आठ माह बाद पट खुलने पर श्रद्धालुओं को केदारधाम के नए रंग-रूप में स्वर्ण केदार के दर्शन होंगें केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया है। 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारें,जिलहरी व छत को नया रूप दिया गया है। इस कार्य के लिए बॉम्बे के एक व्यापारी ने 250 किलो सोना दान दिया था दिल्ली से कड़ी सुरक्षा में इस सोने की 550 परतें बनाकर ट्रस्ट के अधिकारियों की देखरेख में पिछले दिनों स्वर्णिकरन का आखिरी चरण का कार्य पूरा कर दिया गया है बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है।