छिन्दवाड़ा

महिला क्रिकेट में छिन्दवाड़ा टीम बनी उप विजेता

जबलपुर में महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Metro City Media

छिन्दवाड़ा बना अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उपविजेता

छिन्दवाड़ा-
*जबलपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में छिन्दवाड़ा की सीनियर महिला क्रिकेट टीम उपविजेता रही  छिन्दवाड़ा टीम ने अपना पहला मैच सिवनी के विरुद्ध खेला जिसमे छिन्दवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 1 विकेट पर 302 रन बनाए। जिसमे निकिता कोल्हटकर ने नाबाद 128 व श्रष्टि नागपुरे ने नाबाद 59 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवनी की टीम  99 रनों पर आल आउट हो गयी।
छिन्दवाड़ा की कप्तान श्रष्टि नागपुरे ने 4 विकेट लिए।छिन्दवाड़ा ने मैच 203 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मैच में  छिंदवाड़ा ने डिंडोरी जिले के विरुद्ध खेला जिसमें छिंदवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट पर 261 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज *निकिता कोल्हटकर ने नाबाद 99व पूर्वी राजपूत ने 82रन बनाए।
262 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला डिंडोरी 100 रन पर ऑल आउट हो गई ।
छिंदवाड़ा की कप्तान श्रष्टि नागपुरे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए मैंच छिंदवाड़ा ने 161 रनों से जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

फाइनल मुकाबले में  जबलपुर व छिंदवाड़ा की टीम मैदान में उतरी   टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छिंदवाड़ा ने 37 ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 41 रन निकिता कोल्हटकर ने बनाएं। लक्ष्य को जबलपुर ने 21 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया जबलपुर ने मैच 9 विकेट से जीत कर अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker