![](https://metrocitymedia.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230516_013438.jpg)
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
हथियारो का सौदागर 12 पिस्टल लेकर छिन्दवाड़ा आया था और यहां खजरी मार्ग की फ्रेंड्स कालोनी में किराए के मकान में था । भनक लगते ही पुलिस ने उसके मकान में रेड कर दी।रेड में पुलिस को उसके पास से 12 पिस्टल और दस कारतूस मिले हैं।घातक हथियारो का यह जखीरा देखकर पुलिस भी हैरत में है।छिन्दवाड़ा में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है कि एक साथ इतनी मात्रा में पिस्टल मिली है। पुलिस ने आरोपी सौदागर को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है कि वह अब तक कितनी पिस्टल और कारतूस बेच चुका है और किस – किस ने खरीदी है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बड़े एक्शन में है।जल्द ही बेचे गए पिस्टल भी बरामद किए जाएंगे और खरीदने वाले भी सलाखों के पीछे होंगे।
एस पी विनायक वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में कांफ्रेंस में बताया कि देहात थाना पुलिस ने खजरी मार्ग की फ्रेंड्स कालोनी में छापा मार कार्रवाई कर हथियारो के सौदागर को पकड़ा है । आरोपी कमलेश उर्फ बाबा पटले बालाघाट जिले के बारा सिवनी का रहने वाला है पूछताछ में उसने बताया कि वह हथियारो को बेचने के लिए ही छिन्दवाड़ा आया था। कार्रवाई में उसके मकान की तलाशी में पुलिस को 12 पिस्टल और 10 कारतूस मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अपराध दर्ज किया गया है ।आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है कि वह कब से छिन्दवाड़ा में है और अब तक कितने लोगों को हथियार बेच चुका है ।पूछताछ के बाद पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।
एस पी विनायक वर्मा ने बताया कि युवक के बारे में भनक लगते ही पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई थी टीम में देहात थाना टी आई जी एस उइके ,उप निरीक्षक वर्षा सिंह, रूपेश यादव, प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा, लीलाधर कुसमरिया, अमीर रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, ओमवीर जाट, अनिल मार्को शामिल थे। कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ,सिटी एस पी प्रियंका पांडे भी मौजूद थी।
टी आई जी एस धुर्वे ने बताया कि जब्त पिस्टल की कीमत करीब 6 लाख रुपया है।आरोपी खंडवा और खरगौन क्षेत्र में सक्रिय तत्वों से हथियारो की खरीदी करता था इसके पहले भी 2016 में भी कमलेश उर्फ बाबा पटले को हथियारो की बिक्री करते पहले भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया था मामले में कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है लेकिन वह फरार था।