
प्रशासन के समक्ष रखी आवेदन खारिज करने की मांग
छिन्दवाड़ा-लव जिहाद के अनेक मामलों और हिन्दू युवतियों के हुए हश्र के बाद भी छिन्दवाड़ा के चांदामेटा की एक हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक के जिला मैरिज रजिस्टार कार्यालय में पेश शादी के आवेदन ने सबको हतप्रभ कर दिया है अभी यह शादी हुई नही है लेकिन शादी के पहले ही विवाद खड़े हो गए हैं लड़की का भाई, परिवार और हिन्दू संगठन इस विवाह के खिलाफ है और इस मुद्दे पर मोर्चा खोल कर प्रशासन के समक्ष मांग रखी है कि यह विवाह नही होना चाहिए
मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन पर रोक के साथ ही लव जिहाद के खिलाफ सरकार ने कानून बना रखा है क्या तब भी यह विवाह होगा इस पर अब आम जनों की निगाह लगी हुई है चांदामेटा में दो दिनों से इस मामले में उठा पटक चल रही है एस डी एम सहित थाना प्रभारी और तहसीलदार के समक्ष आवेदन पेेेश कर यह विवाह रोकने कहा गया है लड़की के भाई सहित बजरंग दल, हिन्दू परिषद ,गोंडवाना, आदिवासी विकास परिषद ने यह मामला उठाया है और प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है साथ ही कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है
अंडर प्रोसेस आवेदन में बताया गया है कि छिन्दवाड़ा के चांदामेटा के जाटा छापर की एक युवती जो आदिवासी वर्ग की है और शहडोल के अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है चांदामेटा के एक मुस्लिम युवक से विवाह करने वाली है इसका आवेदन दोनो ने मैरिज रजिस्टार अधिकारी कार्यालय में वकील के माध्यम से पेश किया है
युवती के खिलाफ भी एक्शन की मांग
संगठनों ने ना केवल मुस्लिम युवक पर कार्रवाई की मांग की है बल्कि युवती के खिलाफ भी करवाई की मांग रखी है कि युवती आदिवासी वर्ग की है आरक्षण कोटे से ही उसे स्टाफ नर्स की सर्विस मिली है ऐसे हालातो में सरकारी सर्विस से उसका भी आरक्षण कोटा समाप्त कर सर्विस से बर्खास्त किया जाना चाहिए
एस डी एम ,तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे ना धर्म परिवर्तन होने देंगे ना ही यह विवाह प्रशासन को कार्रवाई करना होगा मांग करने वालो में लड़की का भाई सहित बजरंग दल के जिला संयोजक उज्ज्वल पटेल ,आदिवासी विकास परिषद के राकेश सरसाम, गोंडवाना स्टूडेंट फोरम के राजेन्द्र प्रधान, मनीष धुर्वे सहित तीनो संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने चांदामेटा और परासिया में एस डी एम ,तहसीलदार और थाना प्रभारी को शादी के प्रमाणिक प्रस्तुत आवेदन पेश करते हुए आवेदन खारिज करने की मांग रखी है इस मामले में लड़की के भाई ने यह भी बताया है कि लड़की परिवार जनों से भी बात करने तैयार नही है