छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
पांढुर्ना -नागपुर फोर लेन हाइवे पर गुरुवार की दोपहर धनपेठ वार्ड के समीप एक रेनाल्ट डस्टर कार तेज गति से पिकअप वाहन से टकराकर 6 पलटी खाई और करीब 500 मीटर तक घिसटी शुक्र है कि घटना में कार सवार तीनो यात्रियों की जान सुरक्षित है कार के 6 पलटी खाने के बाद भी तीनो यात्री केवल घायल हुए हैं पांढुर्ना के ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को कार से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया है
बताया गया कि हाइवे पर अचानक धनपेठ वार्ड के समीप बैतूल मार्ग से एक लगेज पिकअप वाहन टर्न होने मार्ग पर आया ही था कि नागपुर से रायपुर जा रही रायपुर के अग्रवाल परिवार की तेज गति रेनाल्ट डस्टर कार क्रमांक सी जी 04 एम आर -3899 पिकअप को बचाने के चक्कर मे पिकअप से ही टकराई और पलटियां खा गई 6 पलटी खाते – खाते कार करीब 500 मीटर तक घिसटी इस दौरान कार चूरा हो चुकी थी और सवार यात्री घायल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला कार में अग्रवाल परिवार के अनिल अग्रवाल ,सुजल अग्रवाल और राहुल अग्रवाल को चोटें आई है जिन्हें पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मालवाहक पिकअप वाहन बैतूल के प्रभात पट्टन के बाराई ब्रदर्स का है जो पांढुर्ना आकर वापस बैतूल जा रहा था कि हाइवे पर रेनाल्ट हादसे का कारण बन गया पांढुर्ना पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है घायलों का अब भी पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती हैं