लापरवाही बन गई काल ,बुझ गए दो घरों के चिराग
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के पांढुर्ना में सड़क दुर्घटना में फिर दो युवकों की मौत हो गई है धुरेड़ी के दिन यह घटना पांढुर्ना -अमरावती स्टेट हाइवे में स्वर्णा फैक्ट्री के पास घटित हुई है एक अज्ञात वाहन बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया एक ही बाइक में होली के रंगों की मस्ती में चार युवक अपने दोस्तों को रंग लगाने जा रहे थे कि हाइवे क्रॉस करते समय तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गए घटना के बाद वाहन चालक रुका नही बल्कि फरार हो गया घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दो युवक गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है पांढुर्ना पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है
जानकारी के अनुसार होली के दूसरे दिन पांढुर्ना के संतोषी माता और मेघनाद वार्ड निवासी रूपेश पिता विकास बारंगे ,वैभव पिता राजकुमार वानखेड़े आकाश बारहमासे समीर वानखेड़े जो 18 -19 वर्ष की उम्र के है होली की मस्ती में एक ही बाइक पर सवार होकर घूम रहे थे कि स्टेट हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए
घटना में रूपेश बारंगे और वैभव वानखेड़े की घटना स्थल पर ही मौत हो गई आकाश और समीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया है घटना की खबर पर पुलिस ने अपराध कायम कर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है घटना से मृत युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है यह घटना दो घरों के चिराग बुझा गई है थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि मृत युवकों के शव को पी एम के बाद परिजनों को दे दिया गया है घायल दो युवकों का नागपुर में इलाज चल रहा है