जुन्नारदेव ब्लाक के तीन छात्रावास अधीक्षकों पर कार्रवाई की गाज
पेश जवाब से नाराज सहायक आयुक्त ने रोकी वेतन वृद्धि

छिन्दवाड़ा -आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासो में लापरवाही पर लगाम लगाने विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम स्वयं ही निरीक्षण पर है इस दौरान नदारद मिले तीन छात्रावास के अधीक्षकों को उन्होंने कारण बताओ नोटिस थमाकर जवाब मांगा था किंतु अधीक्षकों का गोल -मोल जवाब सहायक आयुक्त को पसंद नही आया ऐसे में सिविल आचरण संहिता में कार्रवाई करते हुए उन्होंने तीनो अधीक्षकों की एक – एक वेतन वृद्धि रोक दी है
मंगलवार को उन्होंने बतौर सजा ये आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही मण्डल सयोंजक और बी ई ओ को आदेश दिए हैं कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी अधीक्षक यदि लापरवाह है तो इसका एक कारण मोनिटरिंग का अभाव भी है उन्होंने अधिकारियों को अपने प्रभार के ब्लाकों में लगातार छात्रावास ,आश्रम और स्कूल का निरीक्षण कर प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने के आदेश भी दिए हैं
मंगलवार को जिन छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई की गई है उनमें बबलू वनवंशी अधीक्षक सीनियर बालक छात्रावास दमुआ ,शिवदान शाह नर्रे अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम रामपुर और मीना तुमडामे अधीक्षक सीनियर कन्या छात्रावास दमुआ शामिल हैं तीनों ही अधीक्षक जुन्नारदेव ब्लाक के है इस ब्लाक में विभाग के स्कूल ,छात्रावास सबसे ज्यादा है शासन आदिवासी शिक्षा के नाम पर ब्लाक को करोड़ों का बजट देता है किंतु इसके बावजूद शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नजर नही आता है यहाँ हर स्कूल ,छात्रावास और आश्रम घपलों -,घोटालों की कहानी छिपाए बैठा है अब नए सहायक आयुक्त के सामने फिर से घोटाला मंडली बजट को लेकर डोरा डाले नजर आ रही है विभाग में सबसे ज्यादा बजट डिमांड इसी ब्लाक से बनी हुई है