कमांडेंट ने उप निरीक्षक को किया निलंबित…
छिन्दवाड़ा-जिले के चांदामेटा क्षेत्र के हनुमान मंदिर में शनिवार को सुबह क्षेत्रवासी रामायण पाठ कर रहे थे पाठ लाउडस्पीकर पर हो रहा था कि तब ही ऐसा कुछ हुआ कि अचानक हंगामा हो गया और देखते ही देखते बवाल खड़ा हो गया दरअसल मन्दिर के पास ही वेकोलि में कार्यरत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक शोभित सिंह का मकान है सुबह-सुबह लाउडस्पीकर पर रामायण पाठ उसे खलल लगने लगा तो वह सीधे मन्दिर पहुंच गया और पाठ बन्द करने को लेकर मौजूद मंडली को धमकाने-चमकाने लगा इतना ही नही इस उप निरीक्षक ने रामायण ग्रंथ को भी उठाकर फेंकने की कोशिश की आक्रोश में वह मंडली के सदस्यों को भला-बुरा भी बक रहा था और जूते पहने हुए ही मन्दिर में प्रवेश कर गया था फिर क्या था मंडली ने उप निरीक्षक की हरकत क्षेत्रवासियों को बताई और सब कार्रवाई की मांग को लेकर चांदामेटा थाना पहुंच गए थाना में मंडली के सदस्यों सहित लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सी आई एस एफ के उप निरीक्षक को थाने बुलाया जहाँ उप निरीक्षक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ इधर पुलिस ने उपनिरीक्षक की हरकत सी आई एस एफ कमांडेंट को बताई रिपोर्ट पर उन्होंने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है पुलिस ने भी मंडली के सदस्यों की रिपोर्ट और बयानों के आधार पर भादवि में उप निरीक्षक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है