
तामिया महोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर शीतला पटले पहुंची पातालकोट
छिन्दवाड़ा-
पर्यटन विकास की संभावना वाले जिले की तामिया तहसील के पातालकोट की वादियों में अब पेराग्लाइण्डिग के साथ ही साहसिक खेलो का महोत्सव होगा यह महोत्सव 8 से 11 दिसम्बर तक चलेगा महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर शीतला पटले पतालकोट व्यूह पॉइंट रातेड़ पहुंची यहां से उन्होंने पतालकोट का नजारा और वादियों को निहारा साथ ही अधिकारियों के साथ महोत्सव प्रबंधन पर चर्चा की रातेड़ में ही महोत्सव का आयोजन होगा
महोत्सव में पर्यटकों को जुटाने साहसिक खेलो का कुम्भ होगा
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सौजन्य में यह महोत्सव जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रबंधन में होगा । महोत्सव में एडवेंचर स्पोर्ट्स, फूड जोन, छात्र-छात्राओं के लिए कैंपिंग, एडवेंचर गेम पैरामोटर, पैरासिलिंग, जिप लाइन, बर्मा ब्रिज, इरेक्ट जंपिंग, जॉरबिंग बॉल, एटीबी बाइक, बुल फाइटिंग, ग्राउंड जॉरबिंग, टेंपोलिन, एयरगन शूटिंग, आर्चरी, कमांडो नेट के साथ-साथ वाटर राफ्टिंग कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी को भी शामिल किया गया है।
पातालकोट के व्यंजन और कलाकृति के लगेंगे स्टाल..
फेस्टीवल में पातालकोट क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के व्यंजनों, कलाकृतियो के स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी, स्थानीय वनौषधि एवं वनोत्पाद के स्टॉल भी लगाए जायेंगे। बाहर से आए कलाकारों के साथ ही जिले के स्थानीय कलाकारों एवं पातालकोट के आदिवासियों के नृत्य और संगीत को समाहित करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
ये अधिकारी थे साथ..
इस अवसर पर कलेक्टर के साथ एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिह एसडीएम जुन्नारदेव एम .आर.धुर्वे, तहसीलदार तामिया, सीईओ जनपद तामिया और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के सदस्य बलराम राजपूत मौजूद थे