खेलेगा मध्यप्रदेश में होगी खेल प्रतियोगिताएं
छिन्दवाड़ा-
मध्यप्रदेश में चुनाव को अब ज्यादा वक्त नही है चुनाव मैदान में युवा मोर्चा की भूमिका को लेकर छिन्दवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग लगेगा जिसमे प्रदेश के नेता कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करेंगे इसमे मोर्चा के जिला और मंडलके पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे प्रशिक्षण 28-29 नवम्बर को होगा इसके साथ ही मोर्चा पौधारोपण अभियान के बाद अब खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान में जिले भर में विविध खेल प्रतियोगिताए आयोजित करेगा
यह फैसला रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित मोर्चा की जिला बैठक मद लिये गया बैठक युवा मोर्चा के जिला प्रभारी उज्ज्वल श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने ली
दोनो आयोजन को लेकर बैठक में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को विविध जवाबदेही दी गई है
बैठक में मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा ने हर जवाबदारी को बेहतर निभाया औऱ प्रदेश में अपनी अलग पहचान कायम की है मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अब कमर कस लेना है और हर मोर्चे पर सफलता के लिए मैदान में बेहतर परफार्म कर दिखाना होगा
ये रहे उपस्थित..
बैठक में प्रभारी ज़िला भाजपा सौरभ ठाकुर,ज़िला महामंत्री गोपाल यदुवंशी,पंकज मूँगिया,उपाध्यक्ष शिखर पाण्डे,विनय साहू,मंत्री आशीष ठाकरे,अतुल सराठे,सौरभ सक्सेना,रोहित मिश्रा,रिंकु साहू,अभिषेक परतेती सहित मंडलो के अध्यक्ष व ज़िला पदाधिकारी उपस्थित थे