
वेकोलि कर्मी की हादसे में दर्दनाक मौत

छिन्दवाड़ा – परासिया में ब्रेक फेल बस की चपेट में आकर एक वेकोलि कर्मी की मौत की घटना के एक सप्ताह बाद मंगलवार की रात को बड़कुही में दूसरी बड़ी घटना हो गई है घटना में ट्रक की चपेट में आकर एक और वेकोलि कर्मी की मौत ने दिल दहला दिया है घटना इतनी वीभत्स थी कि वेकोलि कर्मी के अंग -भंग हो गए हैं यह वेकोलि कर्मी ड्यूटी से लौटते समय बाइक सहित कोयले से भरे डंपर की चपेट में आया और ट्रक के पहिए में फसकर करीब 200 मीटर तक घिसटा तो भी ट्रक चालक ने ट्रक नही रोका जब घिसटते हुए ट्रक में आग लग गई तब ट्रक के चालक -परिचालक टूक छोड़कर फरार हो गए
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार तानसी खदान का कर्मचारी 25 साल का धीरेंद्र ड्यूटी से परासिया लौट रहा था कि यमराज की तरह कोयला से भरा डंपर क्रमांक एमपी 09 एचजे 2542 बड़कुही गोलाई के पास रॉंग साइड में घुसता चला आया और बाइक सवार धीरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया करीब 200 मीटर तक ट्रक के टायर में फसकर घिसटने से बाइक सवार के अंग – भंग हो गए और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई बाइक की पेटोल टंकी फट जाने से ट्रक में आग लग गई और जलता ट्रक छोड़कर चालक – परिचालक फरार हो गए ट्रक परासिया की सलुजा ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया गया है कंपनी को उरधन खदान से सारनी बिजली घर कोयला सप्लाई का ठेका मिला है कंपनी में इंदौर का यह डंपर अटैच था जो बड़कुही गोलाई में हादसे का कारण बना है घटना में कर्मचारी के शरीर का कमर के नीचे का भाग कट गया है हाथ का एक पंजा कटकर सड़क के किनारे गिर गया था घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जब तक घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी इस दौरान करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम भी रहा पुलिस ने मौका मुआयना के बाद मामला दर्ज कर फरार आरोपी फरार चालक -परिचालक की तलाश शुरू कर दी है मृतक कर्मचारी की उम्र मात्र 25 वर्ष है दो वर्ष पहले ही उसे अपने पिता के स्थान पर वेकोलि की तानसी खदान में अनुकंपा नौकरी मिली थी