
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा में हवस के हैवानो ने एक पांच साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला मामले का खुलासा भी नही हो पाता यदि इस बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल ना लाया जाता बालिका के अस्पताल में आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को ढूंढ निकाला जो पॉक्सो एक्ट में अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं
घटना शहर के चार फाटक श्याम टाकीज क्षेत्र की है यहां रेलवे स्टेशन के समीप पीड़ित बालिका अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त माँ के साथ रहती थी कि तीन दिन पहले रात में दो युवकों की नजर नाबालिग पर पड़ी दोनों युवकों ने चाकलेट देने के बहाने बालिका को बुलाया और सुनसान क्षेत्र में ले जाकर दुराचार को अंजाम दे दिया
असहनीय तकलीफ में बालिका ने अपनी पीड़ा गश्त ड्यूटी में पुलिस को बताई तो पुलिस पहले बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आई जहाँ बालिका ने जो बताया उसे सुन पुलिस के कान भी खड़े ही गए मामला कुंडीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का था तत्काल ही थाना प्रभारी राकेश भारती स्टाफ के साथ जांच में जुट गए बालिका के बताए स्पॉट की जांच के साथ ही पुलिस ने जब सी सी टी वी कैमरों के फुटेज खंगाला तो उस बालिका के साथ दो युवक भी नजर आ गए जो उसे ले जा रहे थे
बालिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण दुष्कृत्य और पॉक्सो एक्ट में अपराध दर्ज किया और युवकों को अरेस्ट कर जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है आरोपियों के नाम रेलवे लोकोशेड निवासी संजय गोलू करोसिया और शनिचरा बाजार निवासी यश साहू बताए गए हैं सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया गया था न्यायालय ने उन्हें जिला जेल भेज दिया है बालिका का जिला अस्पताल में उपचार के साथ मेडिकल कराया गया है पीड़ित बालिका अपनी माँ के साथ लावारिस हालत में थी उनके रहने का ठिकाना नही था अब पुलिस ने संरक्षण के लिए दोनो को नारी निकेतन भेज दिया है