-
50 हजार की रकम का 1 लाख 30 हजार रुपया ले चुके थे ब्याज
-
अभी मूलधन छोड़कर और मांगा था ब्याज में 1 लाख 80 हजार रुपया
-
ब्याज देते – देते तंग आ चुका था मृतक
-
आत्महत्या के एक दिन पहले आरोपियों ने घर जाकर दी थी धमकी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
नगर निगम छिन्दवाड़ा के सफाई कर्मी ब्रजेश झा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का राज खुल गया है सूदखोरों से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी थी उसकी मौत के 20 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने जांच में यह मामला उजागर किया है पुलिस ने दो सूदखोर रविन्द्र बघेल और सुरेंद्र बघेल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था न्यायालय ने दोनो को जेल भेज दिया है
जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा के ख़िरकापूरा क्षेत्र का निवासी ब्रजेश झा नगर निगम में सफाई कर्मी था गत 11 अप्रैल को उसने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्म हत्या जर ली थी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल ओर पहुंचकर मौका – मुआयना कर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर जांच में लिया था जांच के दौरान पता चला कि उसकी आत्महत्या से एक दिन पहले आरोपी उसके घर गए थे और रुपया मांग रहे थे इस दौरान ब्रजेश से दोनो ने झगड़ा और मारपीट की थी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को उठाकर पूछताछ की तो पता चला कि ब्रजेश झा ने आरोपी रविन्द्र बघेल और सुरेंद्र बघेल से 50 हजार रुपया उधार लिया था आरोपी सूदखोर है ब्याज का अवैध धंधा करते है 10 से 15 प्रतिशत महीने के ब्याज पर लोगों को कर्जा देकर धन उगाही करते है ब्रजेश ने उनसे 50 हजार रुपए लिए थे और अब तक मात्र ब्याज में ही 1 लाख 30 हजार रुपए दे चुका था यह रकम मूलधन के दो गुने से भी ज्यादा थी इसके बाद भी आरोपी बतौर ब्याज के 1 लाख 80 हजार रुपया और मांग रहे थे ब्रजेश झा सूदखोरों को इस सूदखोरी से तंग आ चुका था
घटना के एक दिन पहले दोनो आरोपी उसके घर जाकर उस पर रकम देने की धौंस देकर आए थे इतनी रकम वह देने और जुटाने में असक्षम था ऐसे में उसने तंग होकर सुसाइड कर लिया
कोतवाली पुलिस ने आरोपी रविन्द्र बघेल और सुरेंद्र बघेल के पास से ब्रजेश झा से बनवाया गया अनुबंध पत्र भी जब्त किया है जिसमे हर माह 15 परसेंट ब्याज देने का उल्लेख है दोनो आरोपी भी ख़िरकापूरा के ही रहने वाले है पुलिस ने उनके खिलाफ सूदखोरी एक्ट 3/4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम सहित आई पी सी की धारा 294, 506, 306 में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने उन्हें जिला जेल भेज दिया है
बताया गया कि ख़िरका पूरा में ऐसे सूदखोर और भी है जो ब्याज के अवैध धंधे में लगे है जो इस तरह का धंधा कर लोगो की प्रापटी तक हड़प लेते है जांच करवाई टी आई सुमेर सिंह जगेत के मार्ग दर्शन में कोतवाली पुलिस के सब इंसेक्टर तुलसी दास धार्वे, आरक्षक नरेंद्र सनोडिया ने की है