
छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा वह जिला है जहाँ सांसद और विधायक से लेकर नगर निगम महापौर और जिला पंचायत के अध्यक्ष भी कांग्रेस के है प्रदेश में सत्ता भाजपा की है तब जिले में विविध विकास कार्यो और सरकारी कार्यक्रमो में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर दी जाती है इस स्थिति का कांग्रेस शुरू से ही विरोध करते आ रही है अब जिले में नई कलेक्टर बतौर शासन ने आई ए एस शीतला पटले की पद स्थापना की है ऐसे में जिला कांग्रेस ने नई कलेक्टर से मुलाकात कर यह मांग रखी है कि कार्यक्रमो में प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के साथ ही मंच पर भी उनकी जगह होना चाहिए
सी एम से भी मुलाकात का मांगा वक्त
जिला कांग्रेस ने कलेक्टर शीतला पटले से यह भी कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा आने वाले हैं इस दौरान जिले के कांग्रेस विधायको का प्रतिनिधि मंडल उनसे छिन्दवाड़ा के विकास के प्रोजेक्ट और बजट आवंटन पर चर्चा करना चाहता है सी एम के कर्यक्रम में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात का समय भी तय होना चाहिए
ये रहे मौजूद ..
कलक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात करने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे विधायक जुनारदेव सुनील उइके, विधायक चौरई सुजीत चौधरी, विधायक पांढुर्ना नीलेश उइके, नगर निगम महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष सोनू मांगो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे