
छिन्दवाड़ा – केंद्र सरकार के बजट पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने युवाओं से खुली चर्चा की कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार के देश के हर क्षेत्र में किए गए बजट प्रावधानों के साथ ही विशेषतः युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उठाए गए कदमो पर बात की इस दौरान उन्होंने युवाओ के सवालों के जवाब भी दिए कार्यक्रम शहर के एक निजी कालेज में आयोजित किया गया था इस परिचर्चा में मुख्य रूप से केंद्रीय बजट में 7 लाख रु तक की आय पर 0% टैक्स , देश में नए 30 कौशल विकास केंद्र खोलने के प्रावधान, जनजाति समाज के शिक्षा के लिए 740 एकलव्य विध्यालय , 38 हज़ार नए शिक्षकों की भर्ती ,ग्रीन एनर्जी में लिथियम आयन से बैटरी बनाने के लिए आयात में छूट,157 नए नर्सिंग कालेज व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित देश के रक्षा ,रेल ,स्वास्थ्य ,शिक्षा,स्वास्थ्य ,रोजगार ,साइंस टेक्नोलॉजी ,व्यापार ,उद्योग धंधे के मुद्दों और बात की गई कार्यक्रम मोर्चा के कारण,ज़िला मंत्री आशीष ठाकरे,अतुल सराठे,रिंकु साहू,राहुल पाल,अभिषेक रजक सहित भाजयूमो पदाधिकारी उपस्थित थे जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने बताया कि केंद्र सरकार का अमृत काल का बजट सर्व व्यापी औऱ सर्व उपयोगी बजट है बजट पर जिले के युवाओं की राय जानने युवा मोर्चा जिले के महाविद्यालयों सहित मंडलो में “बजट पर चर्चा ” का यह कार्यक्रम लगातार आयोजित करेगा