पुलवामा के 40 शहीदों की याद में 40 युवाओ ने किया रक्तदान
14 फरवरी को सिंगोड़ी की झंडा वंदन समीति का आयोजन

छिन्दवाड़ा – जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में चार साल पहले 14 फरवरी 2019 को शहीद भारतीय सेना के 40 जवानों की शहादत को नमन करने छिन्दवाड़ा के सिंगोड़ी में 40 युवाओ ने जरूरत मंदो के लिए रक्त दान किया सिंगोड़ी की झंडा वंदन समीति और व्यापारी मण्डल ने यह शिविर लगाया था बालक माध्यमिक शाला सिंगोड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती को नमन कर किया गया मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कैलाशनारायण कटारे, वरिष्ठ समाज सेवी पुष्पकुमार जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, कार्यक्रम सयोंजक निशंक जैन, राहुलराज जैन सहित अतिथियों ने किया
रक्तदान शिविर का यह चौथा वर्ष था
कार्यक्रम सयोंजक निशंक जैन ने बताया कि शिविर में 40 से अधिक युवाओ ने रक्त दान किया है जिन्हें समीति ने प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया है
इनका रहा योगदान ..
शिविर में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा काउंसलर अविकान्त बेले, नर्सिंग ऑफिसर प्राची तिवारी, लेब टैक्नीशियन रिजबान खान, गुरुप्रसाद पहाड़े, अखिलेश बेले के साथ राहुल एवं साक्षी के साथ शाला परिवार से महेश करपेती, अजयराज सिंह सरसवार,विजय शर्मा, राजेन्द्र कंच, आलोक तिवारी, श्रीमती चंम्पा नवरेती एवं निशा दुबे का सहयोग रहा
मुख्य अतिथि श्री कटारे ने सिंगोड़ी की कौमी एकता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि शहीदों की स्मृति में किया गया रक्तदान नगर वासियों की एकता की और देश भक्ति की मिसाल है कार्यक्रम अध्यक्ष दीपकराज जैन ने कहा कि 14 फरवरी के दिन को पूरा विश्व वेलेंटाइन डे में लगा है मैं कहता हूँ प्यार करना ही है तो मॉं भारती से करो, उनकी सेवा करने वाले सैनिकों से करो, पूज्य माता पिता सहित गुरुजनों से करो जो आपके जीवन के लिए सही मार्ग दर्शन देते हैं
इन राष्ट्र भक्तों ने किया रक्तदान
शिविर में तरंग चन्द्रवंशी, इरसाद मिस्किनी, मोंटी सहिलराज जैन, आरती सन्तोष मलिक, निशंक जैन, राहुलराज जैन, रवि उइके, अजय कवरेती, दीपक वैष्णव, शेलेन्द्र प्रजापति, पहलाद टेकरे, वंशिका श्रीवास्तव, डॉ. दीपक ठाकुर, ऋषभराज जैन, राहीराज जैन, सागर सोनी, अजय वर्मा, पवन चौरसिया, राहुल चौरसिया, डॉ. गौरव साहू, यश जैन, राजा वर्मा, गगन जैन, पारस जैन, इरफान भाई, नाजिम अहमद, साक्षी जैन, आकाश पटेल, प्रियांश चन्द्रवंशी, मुस्ताक भाई ने रक्तदान किया